मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 दिसम्बर को ग्वालियर आयेंगे ....
CM तानसेन समारोह का करेंगे शुभारंभ एवं युवा संवाद व विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन में होंगे शामिल !
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर प्रवास के दौरान उप राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही सौवे तानसेन संगीत समारोह के उदघाटन समारोह और ग्वालियर दुर्ग पर आयोजित होने जा रहे वृहद शास्त्रीय बैंड की समवेत प्रस्तुति में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा युवा संसद में भाग लेंगे और करोड़ों रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 दिसम्बर को प्रात:काल 10.15 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: लगभग 10.55 बजे वायुसेना के विमानतल पर उप राष्ट्रपति महोदय की अगवानी करेंगे। इसके बाद प्रात: 11.25 बजे महाराज बाड़ा पहुँचकर उप राष्ट्रपति महोदय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जियो साइंस म्यूजियम के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कड़ी में उप राष्ट्रपति महोदय के मुख्य आतिथ्य में प्रात: 11.45 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह 2.30 बजे वायुसेना विमानतल पर पहुँचकर उप राष्ट्रपति महोदय को विदाई देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह लगभग 3 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर पहुँचकर युवा संवाद एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 4.30 बजे ग्वालियर दुर्ग पर पहुँचकर वृहद शास्त्रीय बैंड की समवेत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद सायंकाल लगभग 5.50 बजे तानसेन समाधि स्थल परिसर में पहुँचकर तानसेन समारोह के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ग्वालियर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि लगभग 8.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुँचेंगे और वहाँ से वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
0 Comments