पुणे के पब की अनोखी पहल पर मचा हंगामा...
नए साल की पार्टी में शामिल होने वालों को पब की तरफ से बांटे कंडोम, मामला पुलिस तक पहुंचा !
आज 2024 का आखिरी दिन है. नए साल में सिर्फ एक दिन बाकी बचा है. सभी लोग नए साल का वेलकम करने के लिए बेताब हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे के एक पब में नए साल की पार्टी के लिए मेहमानों को कंडोम और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) के पैकेट दिए गए, जिससे विवाद शुरू हो गया. ये चीजें 31 दिसंबर को हाई स्पिरिट्स पब द्वारा आयोजित पार्टी के निमंत्रण के साथ दी गई थीं. पब के इस कदम ने राजनीतिक दलों को नाराज कर दिया है. महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से शिकायत करते हुए मामले पर ध्यान देने की मांग की है.
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने कहा, "हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस तरह की मार्केटिंग रणनीति पुणे की परंपराओं के खिलाफ है. हम पब प्रबंधन के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं." उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से युवाओं में गलत संदेश जा सकता है, जो गलतफहमियों को बढ़ा सकता है और समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा दे सकता है.
पब मालिक ने कहा कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पब के मालिकों के बयान दर्ज किए. मालिकों ने कहा कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है. पब ने दावा किया कि इन चीजों को बांटने का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. मामले की आगे की जांच जारी है. हालांकि इस पब का नाम रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे है.
0 Comments