G News 24 : महापौर ने कचरा कलेक्शन के लिए हाथ ठेला गाडी डस्टबिन सहित सफाई मित्रों को वितरण किए

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर में स्वच्छता अभियान तेजी लाने के लिए...

महापौर ने कचरा कलेक्शन के लिए हाथ ठेला गाडी डस्टबिन सहित सफाई मित्रों को वितरण किए 

ग्वालियर।  स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर में स्वच्छता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी घरों से कचरा कलेक्शन हो इसको ध्यान मंे रखते हुए महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सफाई मित्रों को कचरा कलेक्शन के लिए हाथ ठेला गाडी डस्टबिन सहित वितरण किए।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार,शकील मंसूरी, श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह,  विनोद यादव माठू, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त  मुनीश सिंह सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

नोडल अधिकारी कार्यशाळा पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में शहर में छोटी छोटी गलियों में कचरा वाहन नहीं पहुंच पाता है, जिस कारण छोटी एवं पतली गलियों से भी 100 प्रतिशत कचरा उठाया जा सके। इसके लिए शहर के विभिन्न वार्डों के लिए 350 से अधिक हाथ ठेला गाडी डस्टबिन सहित सफाई मित्रों को दिए जा रहे है। जिसका शुभारंभ आज महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने किया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments