G News 24 : एक दिवसीय औद्योगिक शैक्षणिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

 प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर ...

एक दिवसीय औद्योगिक शैक्षणिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में शनिवार को एक दिवसीय औद्योगिक शैक्षणिक सम्मेलन का सफल आयोजन संस्थान के प्रांगण में हुआ। इस एक दिवसीय औद्योगिक शैक्षणिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थान के छात्र एवं छात्राओं को औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्र की उपलब्धियों को औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्र की उपलब्धियों को बताना, दोनों के संबंध को उजागर करना तथा औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्र अपार संभावनाओं से अवगत कराना रहा।

संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि हम औद्योगिक और शैक्षणिक को साथ में लेकर अपने आने वाले कल को सुधार सकते है और उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान इस तरह के सम्मेलन कराता रहता है और इस प्रकार के सम्मेलन से छात्र एवं छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है और वह इन सब का चहुमुखी विकास होता है और वह इन सबका लाभ लेकर अपने आने वाले जीवन को सुधार सकते है।

संस्थान की निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि उद्योग और अकादमिक सम्मेलन नवाचार शिक्षा और कार्यबल विकास पर जोर देना होता है और हमारे संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राऐं उद्योग और शिक्षा जगत में अपने आप को स्थापित कर सकते है और उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सार्थक बातचीत विचारों के आदान-प्रदान का मुख्य स्त्रोत रहा।

इस सम्मेलन के चीफ गेस्ट श्री श्रीकांत सारदा, मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्सेंचर इण्डिया ने बताया कि औद्योगिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को होना बहुत जरूरी है कि समाज हमेशा प्रगतिशील रहता है और हमें भी समाज के साथ बदलते रहना होगा उन्होंने आज के समय में संस्थान के छात्र एवं छात्राओं को नए युग की टेक्नोलाॅजी को उपयोग करने के फायदे तथा नुकसान से भी अवगत कराया।

उस सम्मेलन के गेस्ट ऑफ़ ऑनर स्वामी रिसभदेवानंद जी महाराज ने बताया कि हमें अपनी परंपरा को कभी भी  नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि परंपरा को अपना कर हम अपनी आत्मा तथा अपने आप को समाज के प्रति सभ्य बना सकते है उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को समाज के प्रति समर्पित होने पर भी जोर दिया।

इस सम्मेलन के गेस्ट  गेस्ट ऑफ़ ऑनर राहुल श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी इन्टरनेशनल (डिस्ट्रिक 3053) ने बताया कि शिक्षा और उद्योग दोनों अलग-अलग क्षेत्र है परन्तु हम सब दोनों को साथ मंे लेकर और काम करके अपने आप को दोनों क्षेत्रों में स्थापित कर सकते है उन्होंने रोटरी क्लब की स्थापना तथा उसके कार्यकाल को विस्तार से सभी छात्र एवं छात्राओं के साथ साझा किया।

इस एक दिवसीय सम्मेलन में संस्थान के ही करीब 500 से ज्यादा छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे। इस सम्मेलन के समन्वक डाॅ. अभय दूबे रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आम्रपाली सपरा ने किया। इस सम्मेलन के दौरान संस्थान के सभी फैकल्टी मेम्बर तथा स्टाफ मेम्बर मौजूद रहे और अंत में कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. अभय दूबे ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments