स्मार्ट सिटी का प्रभार अमन वैष्णव को मिलने के बाद से निगमायुक्त के सामने आने से बच रहे हैं।
स्मार्ट सिटी डव्लपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी कर्मचारी इन दिनों काम से कर रहे हैं परहेज !
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी डव्लपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी कर्मचारी इन दिनों काम से परहेज कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी के शहरभर में चल रहे कामों में भी रूकावट आई हैं। यह अधिकारी और कर्मचारी निगम आयुक्त अमन वैष्णव को स्मार्ट सिटी का प्रभार मिलने के बाद गायब है और निगम आयुक्त के सामने आने से बच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक काम को लेकर बेहद गंभीर निगमायुक्त अमन वैष्णव को स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर का तबादला होने के बाद स्मार्ट सिटी का चार्ज भी मिला है और वह इसी के चलते स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी लाकर समय पर उन्हें पूरा करना चाहते है, लेकिन स्मार्ट सिटी के इंजीनियर जानबूझकर स्मार्ट सिटी के काम लेट कर रहे हैं, ताकि निगम आयुक्त उनकी गड़बड़ियां न पकड़ लें।
ज्ञांतव्य है कि आजकल निगम आयुक्त अमन वैष्णव के कारण कामचोर निगम अधिकारियों कर्मचारियों की शामत आई हुई हैं। इसी डर से अब स्मार्ट सिटी के कामों में जमकर वसूली करने वाले इंजीनियर व अधिकारी निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ अमन वैष्णव के सामने जाने से बच रहे हैं, ताकि उनके कारनामें उजागर न हो जाये। वैसे स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर स्थानीय लोग लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू में भी शिकायतें कर चुके हैं।
0 Comments