G News 24 : मुझे बुलाया जाता तो मैं जरूर जाता, विजयपुर आने का आग्रह किया था नहीं पहुंचे !

 सिंधिया बोले नहीं  बुलाया ,हितानन्द एवं बीडी बोले आग्रह किया था,अब कौन सच्चा और कौन झूठा ... 

मुझे बुलाया जाता तो मैं जरूर जाता, विजयपुर आने का आग्रह किया था नहीं  पहुंचे !

भोपाल। मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा पर सीट उपचुनाव में हार को लेकर भाजपा में भारी मंथन चल रहा है। चुनाव प्रचार में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाये जा रहे है। अब सिंधिया ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें विजयपुर में प्रचार के लिये बुलाया ही नहीं गया है। शुक्रवार का जब सिंधिया ग्वालियर पहुंचे तो उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में वन मंत्री रामनिवास रावत की हार बोले -हमें चिंतन करना होगा। यह हार चिन्ता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार का कहा होता तो मैं अवश्यक जाता। मैं जनता का सेवक हूं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान के बाद शनिवार की देर रात भाजपा संगठन का जवाब आया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी बोले- विजयपुर के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ने उन्हें विजयपुर आने के लिये आग्रह किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी व्यस्तता के चलते नहीं आ पाने की बात कहीं थी। ऐसा नहीं है कि उनको नहीं बुलाया गया था तो उनको भी आमंत्रित किया गया था।

रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इसी दौरान मुकेश मल्होत्रा ने कांग्रेस जॉइन की थी। मुकेश पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार थे। तब 44 हजार वोट हासिल कर वे तीसरे नंबर पर रहे थे। मुकेश सहरिया समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या विजयपुर में अधिक है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments