G News 24 : संसद परिसर में धक्का-मुक्की पर लोकसभा अध्यक्ष सख्त, प्रदर्शन पर रोक !

 संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए लिया गया फैसला ...

संसद परिसर में धक्का-मुक्की पर लोकसभा अध्यक्ष सख्त, प्रदर्शन पर रोक !

संसद भवन के मकर द्वार पर आज हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ा कदम उठाते हुए संसद के गेट पर सांसदों और राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए लिया गया है।

इससे पहले, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, हेमंग जोशी और अनुराग ठाकुर की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं, कांग्रेस द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर पुलिस अभी विचार कर रही है।

गौरतलब है कि बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर आज संसद परिसर में विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों के बीच प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की घटना हुई थी, जिसने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments