G News 24 : मैहर की महानदी में छात्रा का शव मिला, पोस्टमार्टम में हुआ मौत की वजह का खुलासा !

 तीन दिन से लापता थी, पुलिस ने अन्य पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है...

मैहर की महानदी में छात्रा का शव मिला, पोस्टमार्टम में हुआ मौत की वजह का  खुलासा !

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर में सोमवार सुबह एक युवती का शव नदी में उतराता हुआ मिला, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान कक्षा बारहवीं की छात्रा के रूप में हुई, जो पिछले तीन दिनों से लापता थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि युवती आठ माह की गर्भवती थी। इस बात से न केवल पुलिस, बल्कि युवती के परिजन भी हैरान रह गए। उन्हें इस गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। युवती का शव तीन दिन बाद नदी से बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी सहित अन्य पहलुओं पर जांच शुरू की है।

मैहर के बदेरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि युवती की लाश मिलने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की और पंचनामा किया। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

यह घटना एक रहस्य बनी हुई है, क्योंकि युवती के परिवार को उसके गर्भवती होने की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवती के लापता होने के बाद क्या घटनाएं हुईं और उसके साथ क्या सच्चाई छिपी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी घटना के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments