स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नंबर पाने की कवायद ...
आपागंज क्षेत्र के नाले की दीवारों पर नगर निगम ने आकर्षण पेंटिंग कराई !
ग्वालियर। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 20 के अंतर्गत वार्ड 48 में आपागंज नाले के सफाई और पेंटिंग धुलाई का कार्य नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा किया गया। सफाई कार्यों में सफाई मित्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा उपकरणों को पहनने के निर्देश नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव द्वारा दिए गए है । नाला साफ होने से आमजन भी इनकी सफाई का ध्यान रखते हैं।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई के साथ ही उन पर रंगाई एवं पुताई कर आकर्षक बनाया जा रहा है। जिसके तहत जोन 20 वार्ड 48 में आपागंज में नले की साफ सफाई कराकर धुलाई कराई । यह कार्य स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रामचंद्र धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ राजेंद्र घई, सहायक नवल पटेल के द्वारा किया गया।
0 Comments