G News 24 : पुरुष शिक्षक को मिली 'मैटरनिटी लीव', हंसी का बन गया कारण !

 शिक्षा विभाग की चूक से ....

पुरुष शिक्षक को मिली 'मैटरनिटी लीव', हंसी का बन गया कारण !

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में शिक्षा विभाग की एक गंभीर चूक के कारण एक पुरुष शिक्षक को न केवल गर्भवती घोषित किया गया, बल्कि उसे मैटरनिटी लीव भी स्वीकृत कर दी गई। यह मामला मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग के पोर्टल, ई-शिक्षा कोष पर गर्भवती घोषित किया गया और उन्हें मैटरनिटी लीव दी गई, जो केवल महिला शिक्षकों के लिए आरक्षित होती है। इस गड़बड़ी के बाद विभाग के प्रति जिले के पुरुष शिक्षकों में आक्रोश फैल गया, और यह एक मजाक का कारण बन गया है।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम था और जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा। उनका कहना था कि पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव देने का यह मामला अस्वीकृत किया जाएगा। यह घटना एक तरफ जहां विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, वहीं दूसरी तरफ यह पुरुष शिक्षकों के बीच हंसी-ठिठोली का कारण बन गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments