MP के 16 जिलों में नई व्यवस्था...
नोड्यूज प्रमाण पत्र लेने के लिए अब नहीं काटने होंगे बिजली दफ्तर के चक्कर !
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में आने वाले 16 जिलों के बिजली कंज्यूमर्स को अब नोड्यूज प्रमाण पत्र लेने के लिए बिजली कम्पनी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर नोड्यूज प्रमाण पत्र हासिल किए जा सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी बिजली कनेक्शन की संपूर्ण बकाया राशि जमा करके ई-केवायसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन नोड्यूज प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन की सुविधा शुरू की गई हैं। इसके लिए कंज्यूमर कंपनी की वेबसाइट सेक्शन में मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर उपभोक्ता नोड्यूज प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं।
उपभोक्ता द्वारा उसके मोबाइल नंबर से लिंक कनेक्शनों का ई-केवायसी पूर्ण होने, मीटर की कार्य प्रणाली सही पाए जाने पर एवं किसी भी प्रकार का कोई बकाया नहीं होने पर प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि नोड्यूज प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प का चयन कर ओटीपी के माध्यम से आवेदन करना होगा। अधिकारियों द्वारा कार्यवाही पूर्ण किए जाने पर प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
0 Comments