G News 24 : डॉक्टर बना हैवान, युवक को जिंदा जलाया और फैलाई अपने मरने की खबर !

 30 लाख के कर्ज से बचने के चक्कर में रची साजिश...

डॉक्टर बना हैवान, युवक को जिंदा जलाया और फैलाई अपने मरने की खबर !

सहारनपुर। कर्ज से मु्क्ति पाने के लिए एक डॉक्टर ने ऐसी साजिश रची, जिसका खुलासा होने पर पुलिस भी दंग रह गई। डॉक्टर ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया और ये झूठी खबर फैला दी कि ये जला हुआ शरीर डॉक्टर है। यूपी के सहारनपुर से हैरान करने वाला ये मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर का प्लान था कि जली हुई डेडबॉडी को कोई पहचान नहीं पाएगा और वह अपने मरने की खबर फैलाकर बीमा कंपनी से रुपए हड़प लेगा और कर्ज से मुक्त हो जाएगा। हालांकि ये साजिश सफल हो पाती, उससे पहले ही इसका पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने डॉक्टर को दबोच लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो डॉक्टर ने पूरा सच उगल दिया। दरअसल हत्या का आरोपी शख्स अपने आप को मृत घोषित कर बीमा की रकम और बैंक का लोन माफ कराने के चक्कर में था। पकड़े गए आरोपी पर 30 लाख रुपए का कर्ज बताया जा रहा है। 

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पेट्रोल की केन, ग्लव्स और मृतक की चांदी की चेन भी बरामद की है। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 23 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास जली हुई कार में एक युवक का जला हुआ शव मिला था।

मृतक की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के हबीबगढ़ निवासी सोनू (32) के रूप में हुई थी। सोनू के मामा गुलजार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो पता चला की सोनू को आखिरी बार थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हबीबगढ़ निवासी डॉक्टर मुबारक के साथ देखा गया था। पुलिस ने डॉक्टर मुबारक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल उसने पत्नी को नॉमिनी बनाते हुए लाखों रुपए का बीमा कराया था। वहीं बैंक से 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन ले रखा था। यही नहीं उस पर 20-25 लाख रुपए का कर्ज और था। 

वह अपने आप को मृत दर्शाकर बीमे की रकम हड़पना चाहता था और कर्ज से मुक्त होना चाहता था। जिसके लिए उसने एक पुरानी गाड़ी खरीदी और अपने पड़ोस के रहने वाले सोनू को 22 दिसंबर की रात बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास गाड़ी में बैठकर शराब पिलाई, जिसमें उसको नशीली गोलियां भी दे दीं। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी डॉक्टर मुबारक ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक की कार में ही जलकर मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments