निगमायुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार मेले में सैलानियों के सुगम आवागमन के लिए ...
ग्वालियर व्यापार मेला में अस्थाई अतिक्रमण हटाकर दुकानदारों को दी समझाइश !
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत आज ग्वालियर व्यापार मेला का निरीक्षण कर अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया, साथ ही दुकानदारों बोला गया की किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करे। जिससे मेला घूमने आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की बाधा न हो। कार्रवाई के दौरान मदाखलत इंस्पेक्टर श्री विशाल जाटव द्वारा सभी दुकानदारों को यातायात बाधित न करने के निर्देश दिए गए।
0 Comments