G News 24 : किशोर न्याय के बालकों को देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों से कराया अवगत !

 बाल संप्रेक्षण गृह में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित...

किशोर न्याय के बालकों को  देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों से कराया अवगत !

ग्वालियर।  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी सी गुप्ता के निर्देशन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष दवंडे में बाल संप्रेक्षण गृह ग्वालियर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क विधिक सहायता और बाल संरक्षण योजनाओं की जानकारी दी गई। 

इस शिविर में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अरविंद सिंह चौहान व डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रवीण मित्तल ने बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहें बालकों को बालकों को मैत्री पूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनका संरक्षण योजना, निशुल्क विधिक सहायता,किशोर न्याय बालकों का देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया। इस अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह का स्टाफ़ व गृह में रह रहे विधि विरोधी बालक उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments