दोनों ही आईआईटी की तैयारी कर रहे थे, दोनों साथ ही कोचिंग जाते थे...
दोस्त पर हथौड़े से अनगिनत वार, आंखें-दांत और सिर बुरी तरह कुचला; लाश का हाल देख कांपे लोग !
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोर ने दोस्त अभिनव (17) की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी किशोर को गिरफ्तार कर छात्र का शव गढ़ रोड पर एक ट्यूबवेल के पास से बरामद कर लिया। कातिल किशोर का चेहरा मासूम, उम्र 16 साल, लेकिन कारनामा पेशेवर अपराधी से भी ज्यादा क्रूर। आरोपी ने दोस्त अभिनव के सिर पर हथौड़े से अनगिनत वार किए। चेहरे को बुरी तरह कूचल दिया। आंखें, दांत और सिर का पता ही नहीं चल रहा। जिसने भी अभिनव का शव देखा वह कांप गया।
आरोपी के मुताबिक, अभिनव ने उसके फोन से गर्लफ्रेंड के फोटो और वीडियो ले लिए थे। इनके नाम पर वह उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने लगा था। अभिनव को समझाया, मगर नहीं माना। तब हत्या की योजना बनाई। उसने हथौड़ा घर से ही बैग में रख लिया था। शनिवार दोपहर अभिनव के साथ उसकी स्कूटी से कोचिंग के लिए निकला। बहाने से गढ़ रोड ले गया। वहां चकरोड से टयूबवेल के पास ले गया। बातचीत के दौरान उसने थैले में पहले से रखा हथौड़ा निकालकर अभिनव के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। मौत होने पर भी सिर पर हथौड़े मारता रहा। हत्या कर वह देर शाम घर पहुंचा और रात को आराम से सो गया। उसे अपने किए पर पछतावा नहीं था। एसएसपी डॉ विपिन ताडा का कहना है कि चेहरे पर काफी प्रहार किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई चोटें आई हैं।
रोहटा रोड वर्णिका स्टेट निवासी हत्यारोपी किशोर और अभिनव के बीच तीन साल से दोस्ती थी। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। आरोपी ने 12वीं और अभिनव ने 11वीं कक्षा में पंजीयन करा रखा था। वे आईआईटी की तैयारी कर रहे थे। दोनों साथ ही कोचिंग जाते थे।
पुलिस को चार घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा
शनिवार देर शाम तक छात्र वापस नहीं आया तो परिजनों ने किशोर से पूछताछ की। इस पर किशोर ने बताया कि उसने अभिनव को बेगमपुल पर छोड़ दिया था। जहां से अभिनव अपने एक दोस्त के साथ चला गया। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलकर घटना की जानकारी देता। वह चार घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभिनव का शव बरामद किया। पूर्व सैन्य कर्मी का बेटा है हत्यारोपी हत्यारोपी के पिता हवलदार के पद पर थे। तीन साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वह मूल रूप से बागपत जिले के रहने वाले हैं। रिटायर होने के बाद उन्होंने वर्णिका स्टेट कॉलोनी में मकान बना लिया था।
परिजनों ने पुलिस के कार्यशैली पर भी उठाए सवाल !
परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर जमकर सवाल उठाए। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बेटे का शव मोर्चरी भेजने के बाद जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें लगभग तीन घंटे तक घटना के बारे में नहीं बताया। पिता सुनील ने बताया कि वह शनिवार को थाने पर लगभग पांच बजे अपने परिजनों के साथ गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें चौकी भेज दिया था। वहीं चौकी से वापस पीड़ित परिवार को थाने भेज दिया था। परिजनों के अनुसार वह कई समय तक चौकी से थाने और थाने से चौकी पर चक्कर लगाते रहे। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
हत्यारोपी को भेजा बाल सुधार गृह
पुलिस ने शनिवार शाम को हत्यारोपी किशोर को किशोर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जरूरत पड़ने पर आरोप को रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से हथौड़ा और स्कूटी बरामद कर ली है।
प्रेमिका को ब्लैकमेल करने पर किशोर ने दोस्त को हथौड़े से पीटकर मार डाला
मेरठ के कंकरखेड़ा के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोर ने दोस्त अभिनव (17) की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी किशोर को गिरफ्तार कर छात्र का शव गढ़ रोड पर एक ट्यूबवेल के पास से बरामद कर लिया। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त प्रेमिका के न्यूड फोटो व वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था। इसीलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के विरोध में परिजनों और काॅलोनीवासियों ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दो घंटे जाम लगाया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी सुनील कुमार मूल रूप से लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। वह नौ साल से अपने साले ओमेंद्र के मकान में यहां रह रहे हैं। परिवार में पत्नी कविता, 13 वर्षीय बेटी आराध्या व 17 वर्षीय बेटा अभिनव था। सुनील काॅलोनी में किराना की दुकान चलाते हैं। शनिवार को उनका बेटा अभिनव दोस्त के साथ मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था। जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। देर शाम परिजन कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और अभिनव की गुमशुदगी की तहरीर दी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। अभिनव अपने दोस्त के साथ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर किशोर को हिरासत में ले लिया। पहले तो आरोपी गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने हत्या करने की बात बताई। शनिवार को वह बहाने से अभिनव को गढ़ रोड पर बीआईआईएमटी कॉलेज के पीछे चकरोड पर टयूबवेल के पास ले गया, जहां उसने हथौड़े से सिर वर मुंह पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
0 Comments