‘गौरी बुर्का पहनो, नमाज पढ़ो’...
वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान ने अपनी वाइफ से की थी ये डिमांड !
आज हम आपको बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का एक हैरान कर देने वाला किस्सा लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. शाहरुख खान और गौरी खान बी-टाउन का एक पावरफुल कपल है. दोनों की जोड़ी पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं और उनकी छोटी से छोटी बात जानने के लिए हर वक्त एक्साइटिड रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इस स्टार कपल के वेडिंग रिसेप्शन का एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. ये बात भी हर कोई जानता है कि वो एक मुस्लिम हैं और उन्होंने हिंदू लड़की गौरी से शादी की है.
शाहरुख खान बॉलीवुड के सेल्फमेड स्टार हैं. जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद खुद को बॉलीवुड का किंग बनाया है. ये बात भी हर कोई जानता है कि वो एक मुस्लिम हैं और उन्होंने हिंदू लड़की गौरी से शादी की है.
शाहरुख और गौरी की शादी तभी हो गई थी जब वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं एक बार जब शाहरुख खान फरीदा जलाल के शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन का मजेदार किस्सा उनके साथ शेयर किया था.
शाहरुख और गौरी की शादी तभी हो गई थी जब वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं एक बार जब शाहरुख खान फरीदा जलाल के शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन का मजेदार किस्सा उनके साथ शेयर किया था.
शाहरुख खान ने बताया था कि, “ हमारे वेडिंग रिसेप्शन में गौरी का पूरा परिवार मौजूद था. जिनमें से कई लोगों के मन में उस वक्त ये सवाल था कि अरे ये लड़का तो मुस्लिम है. तो क्या अब हमारी लड़की धर्म बदल लेगी.
एक्टर ने कहा कि, “ उस वक्त मेरे रिसेप्शन में सिर्फ इसी बात पर चर्चा चल रही थी. ऐसे में मैंने माहौल को बदलने के लिए गौरी पर एक प्रैंक करने के बारे में सोचा.”
एक्टर ने कहा कि, “ उस वक्त मेरे रिसेप्शन में सिर्फ इसी बात पर चर्चा चल रही थी. ऐसे में मैंने माहौल को बदलने के लिए गौरी पर एक प्रैंक करने के बारे में सोचा.”
शाहरुख ने कहा कि, “मैं गौरी के पास गया और उनसे बोला कि चलो उठो, बुर्का पहनो, नमाज पढ़ो. मेरी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे. उनको लगा मैंने गौरी का धर्म बदलवा दिया है और अब वो बुर्के में ही रहेगी. हालांकि थोड़ी देर बाद मैंने बता दिया था कि ये सिर्फ एक प्रैंक है.बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान आज तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के पेरेंट्स हैं.
0 Comments