दमकल की गाड़ियां मौके पर...
पालघर के बोईसर तारापुर एमआईडीसी की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग !
महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. यह बोईसर तारापुर एमआईडीसी में लगी है. बोइसर के सलवाड शिवाजी नगर इलाके में यूके एरोमैटिक और केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगी है. आग लगने कारण अभी पता नहीं. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.
इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग की बड़ी बड़ी लपटें उठ रही हैं और काला धुआं भी निकल रहा है. साथ ही काफी तेज आवाज भी रही है जो संभवत: फैक्ट्री में किसी चीज से फटने की आवाज है. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाई है ना ही इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी आया है.
पालघर में फैक्ट्री में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले महीने तारापुर MIDC फैक्ट्री में आग लग गई थी. जबकि 20 सितंबर को भी एक केमिकल फैक्टी में आग लगई गई थी जिसमें छह कर्मचारी घायल हो गए थे. जून में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. हालांकि इस घटना में किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ था.
0 Comments