वही नेता लोग एनकाउंटर पर हल्ला मचा रहे हैं कि हाय उत्तरप्रदेश की सरकार ने ….
इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई डकैती को लेकर शुरू हुई राजनीति !
लखनऊ। हमारे देश की राजनीति भी कमाल है यहाँ कुछ नेता लोग कुछ ही पलों में अपना रंग बदल लेते हैं यह तो सिर्फ हमारे भारत में ही देखा जा सकता है। लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर तोड़कर लाखों का माल लूट लिया गया।
जैसे ही यह लूट की ख़बर विपक्ष के नेताओं को लगी तो वे लोग ट्वीट पर ट्वीट करने लगे… हाय.. हाय उत्तरप्रदेश सरकार की न्याय व्यवस्था ख़राब हो गई… हाय यह क्या राम राज्य है… अलाना फलाना कहने लगे।
जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच की तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी और एनकाउंटर में दो बदमाशों को ढेर कर दिया। और जिन लोगों का एनकाउंटर किया गया वह लोग बिहार से थे एवं एक ख़ास जाति वर्ग के थे।
तो अब वही नेता लोग एनकाउंटर पर हल्ला मचा रहे हैं कि हाय उत्तरप्रदेश की सरकार ने …. अपराधियों को मार दिया…. ख़ास जाति के पिछड़े अगड़े लोगों को मार दिया. अब ये लोग पुलिस वालों, अफसरों, DM से लेकर मुख्यमंत्री की जाति का गणित लगा कर यह साबित करने में लगे हैं कि उत्तरप्रदेश में एक गरीब पिछड़े लुटेरे को जीने का अधिकार नहीं है। ऐसे ही लोग चोर लुटेरों डकैतो को प्रोत्साहन देते हैं….. कि तुम अपराध करो, माल का एक हिस्सा हमें दो……. तुम्हारे जाने के बाद हम पाल लेंगे तुम्हारे परिवार को. तभी तो ये नेता लोग इन लुटेरों हत्यारों के घर जा कर उनके परिवारों को कुछ आर्थिक सहायता राशि भी दे कर उन परिवारों एवं समाज की सहानभूति हसिल करके अपना वोट भी मजबूत कर लेते हैं।
0 Comments