G News 24 : हथियारबंद लुटेरी राधे-राधे गैंग के सदस्यों का ग्वालियर से मिला सुराग और उज्जैन में दबोचा !

 नागदा में कर्मचारियों को बंधक बना नागदा में की थी लाखों की लूट ...

हथियारबंद लुटेरी राधे-राधे गैंग के सदस्यों का ग्वालियर से मिला सुराग और उज्जैन में दबोचा !

उज्जैन। उज्जैन में 25 दिसंबर को नीरज सिंह राजपूत उम्र 39 साल निवासी 210 एकता नगर इंदौर के द्वारा थाना नागदा पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि वह शिवा बाबा फुड्स प्राइवेट लिमिटेड (शराब) कंपनी के ऑफिस में हथियारबंद आरोपियों द्वारा ऑफिस के सहकमिर्यों को बंधक बनाकर नकदी रुपये, सोने की चेन एवं दस्तावेज लूटकर ले गए हैं। रिपोर्ट पर थाना नागदा पर अपराध क्रमांक 591/2024 धारा 309 (4), 3 (5) बीएनएस 2023 का कायम किया था। यह मामला गंभीर होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपीगणों की जल्द से जल्द तलाश करने हेतु तीन दलों का गठन किया गया। सभी पुलिस दलों ने तीन अलग-अलग दिशा में कार्य करना प्रारंभ किया गया।

उसके बाद आरोपियों की तलाश के एक टीम घटना के तुरंत बाद जिला ग्वालियर के लिए रवाना की गई। जिन्होंने ग्वालियर क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों से संपर्क कर आरोपी कौशल गुर्जर के गृह निवास ग्राम पारसेन जिला ग्वालियर पहुंचे। जहां जानकारी मिली कि आरोपी कौशल अपने खास साथी रोहित शर्मा निवासी ग्वालियर, आकाश जाटव, राहुल जाटव तथा सनी बाथम के साथ मोटरसाइकिलों से उज्जैन का कहकर घर से गया है। अन्य संदेही आरोपी की तलाश एवं उनसे जुड़ी जानकारी ग्वालियर पुलिस से प्राप्त की गई, जिसमें मालूम हुआ कि सभी आरोपियों के चोरी, हत्या और मारपीट जैसे दजर्नो जघन्य अपराध अलग-अलग थाने में पंजीबद्ध हैं। आरोपी कौशल गुर्जर एवं उसके साथी काफी दुर्दांत किस्म के आरोपी हैं। आरोपीगणों का राधे-राधे गैंग से जुड़ने की भी जानकारी प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों के संभावित स्थानों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ दबिश देना प्रारंभ की गई।

आरोपियों ने घटना स्थल व आसपास के रहवासी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेना प्रारंभ की गई, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति हेलमेट पहने दिखाई दिए। उक्त मोटरसाइकिल वाले लड़कों की घटना समय व स्थान पर मुवमेंट दिखाई देने से टीम द्वारा नागदा शहर एवं अन्य जिलों में सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रैक कर पीछा किया। जो कि घटना के बाद राजस्थान (चितौड़गढ़) तरफ जाते दिखे। टीम द्वारा जगह-जगह पर आरोपीगणों द्वारा की गई घटना के संबंध में मुखबिर से जानकारी जुटाई। इस दौरान नंबर 3 दल द्वारा घटना स्थल व आसपास के स्थानों से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर उस पर काम करना प्रारंभ किया एवं उचित जानकारी सभी टीमों से समन्वय स्थापित कर देना प्रारंभ किया। आरोपीगणों की तलाश रतलाम, मंदसौर और राजस्थान के सरहदी जिलों में की गई।

ऐसे पकड़ाए आरोपी

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की नागदा में लूट की घटना करने वाले आरोपी के हुलिए व मोटरसाइकिल के पांच लड़के जावरा से उज्जैन की तरफ निकले हैं। सूचना पर तत्काल टीम को सक्रिय कर बेडानिया पुलिया के पास एंबुश लगाया गया। जहां कुछ देर में दो मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी। जिन्हें घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की गई, जिसके दौरान दोनों मोटरसाइकिल पर सवार कुल चार लडंकों की मोटरसाइकिलें अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे सभी संदेही वहीं रोड किनारे गिर गए, जिन्हें हाथ-पैर व अन्य जगह चोट आई।

सभी संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उज्जैन जावरा रोड पर स्थित ढाबे पर पुछताछ की, जिसमें उनके नाम रोहित पिता अनिल शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम मरसेनी थाना अटरेटा जिला दतिया हाल मुकाम कल्लु कंसाना की कोठी के पास फ्लेट नं. 104 अलकापुरी ग्वालियर, राहुल पिता जसवंत जाटव उम्र 22 साल निवासी कबीर कालोनी थाटीपुर ग्वालियर, सनी पिता किशनलाल बाथम उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेरवाया थाना आंतरी जिला ग्वालियर और आकाश पिता शिवचरण उम्र 23 साल निवासी जोधा कालोनी मुरार ग्वालियर का होना बताया। सभी से पूछताछ करते सभी ने नागदा लूट की घटना करना स्वीकार किया तथा आरोपीगणों को पास मिले बैगों की तलाशी लेते सभी के पास नकदी राशि मिली।

सभी के द्वारा उक्त राशि नागदा लूट में लुटी हुई होना बताई तथा उक्त दोनों मोटरसाइकिल आर 15 तथा केटीएम भी घटना में इस्तेमाल करना बताया, जिसे मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुये जब्ती के बाद प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल नागदा में कराया जाकर थाना लाया गया। आरोपीगणों से अन्य साथी कौशल पिता सिकंदर निवासी तारसने थाना बिजौली जिला ग्वालियर के ठिकानों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा घटना के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी ली जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments