G News 24 : पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त के दौरान हुई,मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर !

 घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, सघनता से जांच में जुटी...

 पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त के दौरान हुई,मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर !


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सोमवार (23 दिसंबर) को मुठभेड़ में तीन कथित खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में दो सिपाही घायल हो गए हैं जबकि पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. तीनों खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मुख्यालय भेज दिया है. यह मामला पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इनपुट मिलने पूरनपुर थाना क्षेत्र बड़ी नहर के पास तीनों खालिस्तानियों को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया. पंजाब पुलिस ने पूरनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी थी, जिसमें बताया गया था कि पंजाब में वांछित आतंकवादियों के पूरनपुर क्षेत्र में मूवमेंट की सूचना है.  

आतंकवादियों ने की फायरिंग

इस इनपुट पर पूरनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान आज सोमवार को तड़के सुबह हरदोई ब्रांच की नहर के पटरी के किनारे 3 अज्ञात बाइक सवार दिखे. पुलिस ने जब तीनों को रोकने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई. 

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तीनों आतंकवादी मौके पर ढेरर हो गए. आतंकवादियों की गोली से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में असलहा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने तीनों आतंकवादियों के शवों को कब्जे में लेकर पूरनपुर सीएचसी भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद तीनों के मौत की पुष्टि की.

पुलिस जांच में जुटी

इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है. एनकाउंटर के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस इस बात जांच कर रही है कि ये तीनों आतंकवादी पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के सिख बाहुल्य इलाके में क्या कर रहे थे. नेपाल की सीमा भी यहां से सटी हुई है. ऐसे में पुलिस के लिए यह एक बड़ा चैलेंज है.पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत ये तीनों आतंकवादी जंगल के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे, क्योंकि जिस घटनास्थल पर मुठभेड़ हुआ है, वह रास्ता जंगल की तरफ जाता है. ये जगह नेपाल सीमा के भी करीब है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि आंतकवादी यहां किसके पास रुके हुए थे? इसके अलावा आतंकवादियों के जरिये इस्तेमाल की जा रही है बाइक किसकी थी? पुलिस ने तमाम पहलुओं पर सघनता से जांच कर रही है. 

चोरी की बाइक पर दिखे थे संदिग्ध

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि जनपद गुरदासपुर में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले खालिस्तानियों को लेकर पंजाब पुलिस पीलीभीत पहुंची थी. इन आतंकवादियों के पूरनपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी. पूरनपुर क्षेत्र के खमरिया प्वाइंट पर पिकेट पर चोरी की बाइक पर संदिग्धों के मूवमेंट की जानकारी मिली. 

इसके बाद पीलीभीत एसओजी, कोतवाली पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ इन लोगों की मुठभेड़ हो गई है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस ने तीनों खालिस्तानी आतंवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद तीनों को आतंकवादियों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई. इस मुठभेड़ में कांस्टेबल सुमित और शहनाज घायल हो गए हैं.










Reactions

Post a Comment

0 Comments