G News 24 : पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर खुद छोड़ने आए कुवैत के PM

 भारत और कुवैत ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक विस्तारित किया...

पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर खुद छोड़ने आए कुवैत के PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत की यात्रा खत्म हो चुकी है और भारत के लिए रवाना भी हो चुके हैं. इस दौरान कुबैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह उन्हें हवाई अड्डे पर विदा करने आए. इन नेताओं की ये गर्मजोशी दोनों देशों के बीच शेयर की गई गर्मजोशी और सम्मान को दर्शाती है, जो उनके चल रहे द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण है.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ अन्य कुवैती नेताओं के बीच व्यापक वार्ता के साथ भारत और कुवैत ने रविवार (22 दिसंबर) को अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक विस्तारित किया. साथ ही रक्षा संबंधों की मजबूती के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. अमीर के अलावा, मोदी ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कुवैती प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments