G News 24 : मस्जिद से हुए एनाउंसमेंट के बाद एकत्र हुई भीड़ और NIA के कब्जे से मुफ्ती को छुड़ा कर ले गयी

 मस्जिदों पर लगे स्पीकर अजान के साथ-साथ,भीड़ बुलाने और उसे उकसाने के  काम भी आते हैं !

 मस्जिद से हुए एनाउंसमेंट के बाद एकत्र हुई भीड़ और NIA के कब्जे से मुफ्ती को छुड़ा कर ले गयी !

झांसी। शहरकाजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को उग्र भीड NIA की हिरासत से छुड़ाकर ले गयी। यूपी एटीएस के साथ NIA ने विदेश फडिंग मामले में बुधवार की रात 2.30 सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर पर छापा मारा है। टीम ने 8 घंटे तक घर में सर्च और पूछताछ की है।

गुरूवार की सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की। लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करते-करते हुए उग्र हो गये। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गयी। भीड़ मुफ्ती को छुडा़कर ले जाने लगी। NIA  ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस दौरान झड़प् और धक्का-मुक्की हो गयी। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गये। पूरी घटना कोतवाली थाना इलाके के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की है।

फातिमा मस्जिद के अन्दर ले गयी मुफ्ती को

एनआईए की हिरासत से छुड़ाकर भीड मुफ्ती खालिद को उनके घर से 50 मीटर दूर बनी फातिमा मस्जिद में अन्दर ले गयी। मुफ्ती को भीतर भेज दिया। 200 की संख्या में महिलायें और पुरूष मस्जिद के बाहर खड़े हो गये। भीड़ को देखकर एनआईए और यूपी एटीएस की टीम वहां से हट गयी है।

मस्जिद से किये गये एनाउंस के बाद जुटी भीड़

जिस सुपरकॉलोनी में मुफ्ती का घर है। वह इलाका मुस्लिम बाहुल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एनआईए की टीम जब मुफ्ती को लेकर जाने लगी तो मस्जिद से एनाउंसमेंट करके भीड को बुलाया गया और इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में महिलायें भी पहुंच गयी। ये देश की इकलौती घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह कई जगह मस्जिद से एनाउंसमेंट करके भीड को बुलाया गया और अराजकता फैलाई गई। ये घटनाएं  दर्शाती हैं कि मस्जिदों पर लगे स्पीकर अजान के साथ-साथ,भीड़ बुलाने और उसे उकसाने के  काम भी आते हैं !

Reactions

Post a Comment

0 Comments