विसंगति पूर्ण गारबेज शुल्क, ट्रेड लायसेंस के लिए जबरिया दबाव !
ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल सड़कों को लेकर MPCCI के नेतृत्व में होगा चरणबद्घ आंदोलन !
ग्वालियर। विसंगति पूर्ण गारबेज शुल्क, ट्रेड लायसेंस के लिए जबरिया दबाव एवं ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल सड़कों पर आगामी रणनीति पर विचार हेतु बैठक का आयोजन आज सायं 5.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में किया गया। बैठक में उपस्थित हुए व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कार्यकारिणी समिति सदस्यों द्बारा नगर निगम द्बारा लिए जा रहे विसंगति पूर्ण गारबेज शुल्क, ट्रेड लायसेंस के लिए जबरिया दबाव बनाए जाने एवं ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल सड़कों पर आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गारबेज शुल्क का यक्तियुक्तकरण होने के बाद भी 1000 वर्गफुट से अधिक के प्रतिष्ठान से 10 हजार रूपये गार्बेज शुल्क मांगा जा रहा है जो कि अवैध वसूली है।
युक्तियुक्त किये जाने के बाद भी नगरीय निकाय द्बारा हठधर्मिता के साथ यह वसूली की जा रही है| वहीं शॉप एक्ट के तहत सभी व्यापारियों द्बारा अपना पंजीयन कराया गया है तो ट्रेड लायसेंस लेने के लिए जबरिया दबाव क्यों बनाया जा रहा है ? आखिर नगर सरकार व्यापारियों से एक ही व्यवसाय के कितने टैक्स वसूलेगी| व्यापारी नगर सरकार को कर दे रहा है लेकिन शहर का एकमात्र ट्रांसपोर्ट नगर जो कि व्यापारियों के माल के आवागमन का केन्द्र बिन्दु है, उसकी सड़कें विगत कई वर्ष से बदहाल हैं| माननीय मुख्यमंत्री से लेकर सांसद महोदय तक ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के लिए आश्वासन दे चुके हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है| इसलिए हमें अब इसके विरूद्घ चरणबद्घ आंदोलन का आगाज करना चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कार्यकारिणी समिति सदस्यों की सर्वसम्मति पर चरणबद्घ आंदोलन चलाने की घोषणा एवं आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि पहले चरण में सर्वप्रथम नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देंगे| ग्वालियर के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे एवं ग्वालियर प्रवास पर पधारने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा| सभी बाजारों में विरोध स्वरूप बैनर लगाए जाएंगे| ट्रेड लायसेंस पर प्रदेश के समस्त चेम्बर्स एवं व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के साथ रणनीति तैयार कर विरोध किया जाएगा| विसंगति पूर्ण गारबेज शुल्क व्यापारी नहीं भरेंग और ट्रेड लायसेंस भी नहीं बनवाये जाएंगे| निगम प्रशासन यदि जबरिया कार्यवाही करेगा तो उसका डटकर मुकाबला किया जाएगा।
बैठक का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल तथा आभार मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया| बैठक में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल सहित व्यापार समिति दाल बाजार, दि ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन ,नजरबाग मार्केट एसोसिएशन ,गांधी मार्केट एसोसिएशन ,ग्वालियर बर्तन निर्माता व्यवसायी संघ ,सर्राफा संघ ग्वालियर ,टोपी बाजार एसोसिएशन, खेरीज किराना व्यवसायी संघ,महाराजपुरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ,ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ,मैजिर गार्डन एसोसिएशन आदि संस्थाओं के पदाधिकारी एवं काफी संख्या में व्यापारी और उद्योगपति उपस्थित रहे|
0 Comments