G News 24 : पंचायत का सचिव निकला MP का नया ‘धनकुबेर’

छापे में जेवर महंगी गाड़ियां, टाइल्स की दुकान और पेट्रोल पंप समेत बेनामी संपत्ति बरामद !

पंचायत का सचिव निकला MP का नया ‘धनकुबेर’

आष्टा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई के बाद आज सीहोर जिले के आष्टा में छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। शुजालपुर सब-डिवीजन की कालापीपल तहसील के ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के 3 ठिकानों पर उज्जैन लोकायुक्त ने छापा मारा है जिसमें महंगी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। साथ ही उनकी टाइल्स दुकान और पेट्रोल पंप भी जांच के घेरे में है।

पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में वह सेमली खेड़ा और हरुखेड़ी में बतौर पंचायत सचिव तैनात हैं। इनकी आष्टा में भैरव ट्रेड्स के नाम से टाइल्स की दुकान और आष्टा में एक पेट्रोल पंप में पार्टनर शिप होने की जानकारी सामने आई है।

महंगी जमीन बेचने का मामला आया सामने

एक साल पहले महंगी जमीन बेचने का मामला भी प्रकाश में आया था। शर्मा देहरीघाट मंदिर के ट्रस्ट में सचिव पद पर भी हैं। उनके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर आज सुबह 5 बजे से उज्जैन लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने आष्टा में भोपाल इंदौर मार्ग पर भैरव ट्रेड्स टाइल्स की दुकान और कालापीपल जनपद पंचायत के पीछे अंबिका कॉलोनी के मकान पर, ग्राम बमूलिया मुछाली के मकान पर दबिश देते हुए जांच जांच शुरू की।

लोकायुक्त डीएसपी ने छापे पर दिया बयान

लोकायुक्त की कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकयुक्त में शिकायत मिलने के बाद पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा की दुकान सहित ग्राम बामुलिया मुछाली, और कालापीपल में छापा मारकर जांच कर रहे हैं। पूरा मामला आय से अधिक संपति का है। जिसमें आष्टा पर एक दर्जन से ज्यादा अफसर जांच कर रहे हैं।

टाइल्स की दुकान और पेट्रोल पंप भी जांच के घेरे में

कालापीपल के पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के यह छापा मार कार्यवाही पर डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि बताया कि इनके खिलाफ पहले से भी मामला चल रहा है वही दोबारा शिकायत के बाद टीम जांच कर रही है। वहीं आष्टा में इनकी बड़ी टाइल्स की दुकान है और पास के पेट्रोल पंप में भी पार्टनरशिप है। लोकायुक्त जांच दल ने सुबह 6 बजे मकान के खरीददार सुंदरलाल से रजिस्ट्री की कॉपी और बयान लिए। फिलहाल जांच स्थल पर सभी को नजरबंद रखा गया है।

जेवर, महंगी गाड़ियां, समेत बेनामी संपत्ति बरामद  

लोकायुक्त डीएसपी उज्जैन राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखिया गांव के कैलाश चंद खाती में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को पत्र लिखकर मुरलीधर शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की लिखित शिकायत की थी। जांच सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारी मुख्यालय और न्यायालय से सर्चिंग की अनुमति मांगी गई थी। जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए सर्च किया जा रहा है। जिसमें जमीनों में निवेश, पेट्रोल पंप में साझेदारी, उधारी लेन-देन, पत्नी के नाम कालापीपल में मकान पाया गया है। साथ ही सोने-चांदी के जेवर और गाड़ियां समेत बेनामी संपत्ति का ब्यौरा मिला है। लोकायुक्त अधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर सुबह 5 बजे से तीन टीमें अलग-अलग कार्रवाई कर रही हैं। जिसमें आष्टा, कालापीपल और बमुलिय मुछाली इसका पैतृक गांव है। 

पार्टनरशिप में है पेट्रोल पंप की जमीन

पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा 1999 में पंचायत सचिव बना और वह अभी तक शाजापुर जिले के हारु खेड़ी ,डोडी, कोठरी, बमुलियामूसाल आदि ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ रहा। आष्टा के भोपाल इंदौर मार्ग पर 4 साल पहले खुला श्रीनाथ पेट्रोल पंप में पार्टनरशिप है। कुल जगह 10,000  स्क्वायर फीट है। इसमें पांच हजार फीट पंचायत सचिव और बाकी जमीन पार्टनर की है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments