अपर आयुक्त बनाकर रीवा रीवा भेजा गया...
MP में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, स्मार्ट सिटी ग्वालियर सीईओ नीतू माथुर को हटाया !
भोपाल | शासन ने रविवार देर शाम को 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को पांच माह में ही हटा दिया। विभाग में एक वर्ष के भीतर तीन अधिकारी बदले जा चुके हैं। नई पदस्थापना होने तक अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के पास विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय में दो उप सचिव पदस्थ किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि राजभवन ने प्रमुख सचिव से ऊपर का अधिकारी पदस्थ करने के लिए कहा था। उधर, लोक निर्माण विभाग में सरकार जिस तेजी के साथ काम की अपेक्षा कर रही है, वह नहीं हो पा रहा था। यही कारण है कि पहले प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह और फिर डीपी आहूजा को बदला गया।
केसी गुप्ता की पदस्थापना दो अगस्त 2024 को की गई थी। राजभवन की मांग को देखते हुए उन्हें राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव पदस्थ कर दिया। उधर, कृषि और सामान्य प्रशासन कार्मिक की जिम्मेदारी संभाल रहे एम सेलवेंद्रन को राहत देते हुए उन्हें पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक के दायित्व से मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर अपर सचिव अमित तोमर को यह जिम्मेदारी दी गई है।
अधिकारी-वर्तमान और नवीन पदस्थापना
मुकेश चंद्र गुप्ता- सचिव राज्यपाल- सचिव मानव अधिकार आयोग
छोटे सिंह- अपर आयुक्त ग्वालियर- संचालक पंचायत राज
दिनेश कुमार मौर्य- उप सचिव राजस्व- नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन
अरुण कुमार परमार- अपर आयुक्त रीवा- उप सचिव मुख्यमंत्री
रजनी सिंह- अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर- श्रम आयुक्त इंदौर
मयंक अग्रवाल- नियंत्रण खाद्य एवं औषधि प्रशासन- प्रबंध संचालक पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड
जमुना भिड़े- उप सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण- सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन
तन्वी हुड्डा- प्रतीक्षारत- अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर
नीतू माथुर- मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर- अपर आयुक्त रीवा
आशीष तिवारी- उप सचिव जल संसाधन- उप सचिव मुख्यमंत्री
सुनील दुबे- उप सचिव संस्कृति एवं पर्यटन- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिंड
जगदीश कुमार गोमे- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिंड- अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
मनोज कुमार सरियाम- अपर आयुक्त सहकारी संस्थाएं- अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
0 Comments