G News 24 : पंजाब में ISI के समर्थन वाले आतंकी गिरोह का भंडाफोड़,अजनाला थाने में मचाया था उपद्रव !

 आरोपियों  से 2 हथगोले, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई ...

पंजाब में ISI के समर्थन वाले आतंकी गिरोह का भंडाफोड़,अजनाला थाने में मचाया  था उपद्रव !

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन वाले एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी कि ISI द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुर्गों द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल को आम बोलचाल की भाषा में उसके शॉर्ट फॉर्म BKI के नाम से जाना जाता है। पंजाब पुलिस ने यह भी बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

‘दोनों ने अजनाला थाने में IED रखा था’

पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बारे में एक पोस्ट करते हुए बताया, ‘पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ISI द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के गुर्गे हरविंदर रिंडा और हरप्रीत सिंह, हैप्पी पासिया तथा विदेश में रह रहे कुख्यात गुरदेव सिंह उर्फ ​​जैसल उर्फ ​​पहलवान द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’ उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतसर के जशनदीप सिंह और एक किशोर को पकड़ा है। DGP ने बताया, ‘दोनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने 23 नवंबर को पुलिस थाना अजनाला में IED रखा था और अन्य हमले किए थे।’

DGP ने पंजाब के युवाओं से किया ये आग्रह

DGP गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 हथगोले, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में राज्य विशेष अभियान इकाई में एक FIR दर्ज की गई है। DGP ने कहा,‘रिंडा, हैप्पी पासिया और गुरदेव जैसल के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मैं पंजाब के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे आपराधिक तत्वों से खुद को दूर रखें और सकारात्मकता और प्रगति का मार्ग अपनाएं। पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’


Reactions

Post a Comment

0 Comments