मुंबई में बड़ा हादसा, अब तक 77 को सुरक्षित बचाया ...
गेटवे ऑफ इंडिया के पास 80 सैलानियों से भरी नाव डूबी, एक की मौत !
मुंबई में समुद्र तट के पास यात्रियों से भरी एक फेरी (नाव) पलट गई. नाव पर 80 लोग सवार थे जिनमें से 77 को बचा लिया गया है. एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, दो अब भी लापता हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड (IGC) की नाव बचाव और तलाशी अभियान में जुटी है. कोस्ट गार्ड के अनुसार, उन्हें बुधवार शाम गेटवे ऑफ इंडिया के पास नाव डूबने की सूचना मिली. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फेरी गेटवे ऑफ इंडिया से यात्रियों को लेकर एलिफेंटा गुफाओं तक जा रही थी. सीएम ने कहा कि पूरी जानकारी मिलने पर वे विधानसभा में बयान देंगे.
घटना के कुछ देर बाद ही आस-पास की नावों से बनाए गए वीडियो वायरल होने लगे. भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) की नौकाओं ने बचाव अभियान चला रखा है. भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोग तटरक्षक जहाज 'सुभद्रा कुमारी चौहान' पर सवार हैं. ICG ने एक शव भी बरामद किया गया है. अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
मुंबई नाव हादसे पर सीएम का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुझे प्रारंभिक जानकारी मिली है. उस नाव पर लगभग 30 से 35 लोग सवार थे. उनमें से 20 लोगों को बचा लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी है कि 5 से 7 लोग अभी भी लापता हैं. विस्तृत जानकारी मिलते ही मैं सदन में बयान दूंगा. नाव दोपहर करीब 3.15 बजे एलीफेंटा के लिए रवाना हुई थी.
0 Comments