प्रतिदिन 500 कार्ड का लक्ष्य ...
कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान कार्ड बनाने लगाई 63 टीमें !
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले में 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहें उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिले में 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के शत् प्रतिशत कार्ड बन जायें इस हेतु कलेक्टर महोदया द्वारा शहरी क्षेत्र ग्वालियर में 63 टीमें गठित कर विशेष अभियान 2 दिसम्बर 2024 से 10 दिन का चलाया जा रहा है इसमें शहरी क्षेत्र की प्रत्येक टीम को प्रतिदिन 500 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।
इसकी मोनीटरिंग के लिए जोनल अधिकारी एवं संस्था प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहां भी टीमें शिविरों के माध्यम से एवं घर -घर जाकर टीमें आयुष्मान कार्ड बनायेंगी इसके लिए सीबीएमओ,जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ, समस्त स्वास्थ्य संस्था प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। वही आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन व आयुष्मान योजना में सम्बद्ध अस्पतालों को भी जिम्मेदारी के साथ तथा जेएएच अधीक्षक और सिविल सर्जन को अस्पताल में अलग-अलग काउंटर बना कर आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों के साथ स्वास्थ्य संस्था प्रमुख और जोनल अधिकारी प्रतिदिन मोनीटरिंग करेंगे।
चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स में 2 दिन दिनांक 2 दिसंबर एवं 3 दिसंबर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर रखा गया है। साथ ही 2 दिसंबर को बाल भवन सिटी सेंटर में भी आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर रखा गया है जिसमें नगर निगम के समस्त कर्मचारी अपने-अपने घरों में 70 की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को लेकर आएंगे और उनके कार्ड बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
MPCCI द्वारा दो दिवसीय शिविर MPCCI सदस्य और उनके परिवारजन के लिए चैम्बर भवन मे ...
- दिनांक 2 और 3 दिसम्बर 2024
- स्थान :- चैम्बर भवन
- समय:- 12 बजे से 4 बजे तक
- पात्रता :- सभी वह लोग जिनका जन्म 1954 या उससे पूर्व हुआ है ।
केवल आधार कार्ड के साथ वह मोबाइल जो आधार से लिंक है लाना है ताकि OTP मिलने पर सामने ही कार्ड बन सके। कृपया पात्र लोग लाभ ले और सभी को इसकी सूचना दें ।
0 Comments