G News 24 : बुधवार को भी जीवायएमसी में जारी रहेगा, ट्रेड लाइसेंस शिविर,आज आये 68 आवेदन

 शहर में संचालित संस्थान 31 दिसम्बर तक लें फायर एनओसी...

बुधवार को भी जीवायएमसी में जारी रहेगा, ट्रेड लाइसेंस शिविर,आज आये 68 आवेदन

ग्वालियर।  शहर में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं शहर मंे स्थित होटल, संस्थान, कोचिंग, हॉस्पिटल, मैरिज गार्डन, शोरूम, गोदाम, दुकानें, कार्यालय आदि की फायर एनओसी के लिए आज कैट संस्था के सहयोग जीवायएमसी क्लब में शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में ट्रेड लाइसेंस हेतु 68 आवेदन प्राप्त हुए एवं राशि लगभग 1.70 लाख प्राप्त हुई। इसके साथ ही फायर एनओसी के लिए भी अनेक व्यापारियों द्वारा दस्तावेज एवं अन्य प्रक्रिया की जानकारी ली गई। साथ ही दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को भी शिविर जारी रहेगा।

उपायुक्त सुनील चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जीवायएमसी क्लब में ट्रेड लाइसेंस एवं फायर एनओसी के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें व्यापारियों को 31 दिसम्बर तक फायर एनओसी लेने के लिए समझाइश दी गई एवं 31 दिसम्बर 2024 के बाद फायर एनओसी नहीं होने पर संस्थानों पर जुर्माने के साथ ही संस्थानों को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर फायर अधिकारी उमंग प्रधान सहित  धर्मेन्द्र भदौरिया एवं कैट संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments