हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ ...
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस पलटी, 6 की मौत !
कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. आगरा की तरफ जा रहीं एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ है. हादसे में कई यात्रियों के मरने के आशंका है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार 6 यात्रियों की मौत की पुष्टी हुई है. जबकि 40 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के समय रास्ते से ही उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुजर रहे थे. उन्होंने बस को पलटा देखा तो मदद के लिए आगे आए. मंत्री ने लोगों की मदद से बस में फंसे घायल लोगों को वहां से निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी. हादसे में 6 की मौत 40 से ज्यादा के घायल होने की सूचना. रास्ते से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद के लिये रुके. मंत्री ने घायलों को निकलवाकर पहुंचवाया अस्पताल.…
पलटने से पहले वाटर टैंक से हुई थी टक्कर
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कन्नौज के एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है. बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि वाटर टैंकर के जरिए डिवाइडर के बीच में मौजूद पौधों को पानी दिया जा रहा था. बस ने पीछे से टैंकर को टक्कर मार दी.
कन्नौज SP अमित कुमार ने कहा, "आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है...
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना सकरावा के साथ अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
हादसे को लेकर घायल यात्री बोले
एक घायल यात्री ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो लखनऊ से बस में चढ़ा था. अचानक से कुछ हुआ और बस पलट गई. मेरे पैर में चोट आई. बस भरी हुई थी और कई लोग हैं जो मुझसे ज्यादा घायल हुए हैं.
0 Comments