G News 24 : ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी करने वाले 5 युवकों को दबोचा !

लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करवाते, फिर प्रॉफिट समेत पूरी राशि हड़प लेते...

 ग्वालियर पुलिस की  क्राइम ब्रांच ने  साइबर ठगी करने वाले 5 युवकों को दबोचा !

ग्वालियर। साइबर ठगी करने वाले पांच ठगों को क्राइम ब्रांच ने वीसी बंगले के पास से पकड़ा है। पकड़े गए ठगों को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल शुरू कर दी है। पकड़े गए ठगों के पास से कुछ खास डाटा मिला है, जिसे क्राइम ब्रांच अफसर बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच को आशंका है कि इनसे पूछताछ के बाद कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। अब पुलिस सभी पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल और उनका डेटा खंगाल रही है।

डीएसपी क्राइम ब्रांच नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ ठग ग्वालियर में सिटी सेंटर इलाके में देखे गए हैं, जो लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच के टीआई अजय पवार को सूचना पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। सूचना पर टीआई अजय पवार ने अपनी विशेष टीम को ठगों की तलाश में लगाया।

पुलिस उनकी सर्चिंग करती हुई वीसी बंगला के पास पहुंची, तो पांच युवक क्राइम ब्रांच टीम को नजर आए, जिन्हें रोककर पूछताछ की और रात में घूमने का कारण पूछा तो वे टहलने की कहकर क्राइम ब्रांच को गुमराह करते हुए नजर आए।

क्राइम ब्रांच टीम ने जब पकड़े गए युवकों के मोबाइल चेक किए तो पता चला कि वे शातिर ठग हैं और लोगों को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर फंसाते हैं। इसके बाद उनका पैसा और प्रॉफिट दोनों ही हड़प लेते हैं। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है

  1. अभिषेक यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी गुना हाल ब्रजेश राय की कोठी के पीछे, शिवनगर गली नंबर 2 बहोड़ापुर,
  2.  प्रियांशू राजावत पौवा उर्फ बेटू पुत्र जयप्रकाश उर्फ पिंटू राजावत निवासी मछंड, मिहौना भिंड हाल लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर बहोड़ापुर,
  3. अविनाश सोनी पुत्र योगेंद्र सोनी निवासी खंडा रोड पोरसा,
  4. कृष्णा शर्मा पुत्र अभिषेक शर्मा निवासी ग्राम पाली विजयगढ़ महुआ मुरैना
  5. हर्ष यादव पुत्र वेदप्रताप यादव निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर बहोड़ापुर

ठगों से हो सकता बढ़ा खुलासा

इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले पांच आरोपी क्राइम बांच ने पकड़े हैं। पकड़े गए ठगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। आशंका है कि उनसे बड़ा खुलासा हो सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments