48 सालों से अवैध तरीके से गली पर कब्जा करके करवा रखा था बंद...
संभल में सपा-सांसद जियाउर रहमान के घर के पास मिला शिव मंदिर, 48 सालों से था बंद !
लखनऊ । संभल में 24 नवंबर 2024 को जबरदस्त हिंसा भड़की. ये हिंसा उस दौरान हुई. जब एक सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची. तभी से संभल में प्रशासन की कार्रवाई जारी है. शनिवार सुबह बिजली चोरीके खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन को एक मंदिर मिला. इस मंदिर में बीते करीब 50 साल से ताला लगा था. तकरीबन 5 दशक के बाद मंदिर का ताला तोड़ा गया तो मंदिर के अंदर शिवलिंग, बजरंगबली की प्रतिमा भी मिली. सफाई के बाद संभल के स्थानीय लोगों ने हनुमानजी की पूजा की. विवादित क्षेत्र से 800 साल पुराना एक कुआं भी मिला है.
भारी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि लंबे समय से इस मंदिर पर कब्जा था. स्थानीय लोगों ने यहां सुबह शाम पूजा पाठ के लिए एक पुरोहित भी रख लिया है. ये अलग बात है कि यह प्राचीन मंदिर जहां मिला वो विवाद वाली जगह से थोड़ी दूरी पर है. संभल की इसी एक मस्जिद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी गूंज देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट तक में सुनाई दी.
संभल में बिजली चोरी करनेवाले भाईजान को पुलिस FIR दर्ज करके झटका देगी. संभल के नखासा में एक मस्जिद की छत पर बिजली चोरी करने के लिये तारों का जाल बिछा हुआ है..यानी पहले मस्जिद में चोरी की बिजली पहुंचती थी और वही बिजली फिर आस-पास के दूसरे घरों में भी सप्लाई की जाती थी. मस्जिद -मदरसों की छत पर बिजली चोरी के सबूत बिछे हुए हैं और जो भाईजान अब भी जांच में मदद नहीं कर रहे. उनके लिये पुलिस गैंगस्टर प्लान लेकर आई है. बिजली का एक्सचेंज बना दिया है..सर इनको पता भी है कहां जा रहा है.
हमने पूछा तो बताया इधर नहीं जा रहा है उधर जा रहा है. इनको पता है. हमें कुछ नहीं पता था. बड़ा सिंपल है. जितने चोरी कर रहे हैं उतने मुकदमे लिखिये गैंगस्टर बनाइये और इनको गैंग का सरगना बनाइये, अपने आप समझ में आएगा, बिजली चोरी गैंग कहां है. बाकायदा वायरिंग करके बिजली चोरी की जा रही है. एक-दो नहीं सैकड़ों मीटर अवैध वायरिंग मिली है और इन्हीं तारों से संभल के भाईजान बिजली चुरा रहे थे. मस्जिद में बिजली चोरी करके 150 घरों में इसकी सप्लाई हो रही थी.
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, 'अभी हम एक मस्जिद के पास आये तो वहां 59 पंखे, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और साथ-साथ 25 से 30 लाइट के प्वाइंट हैं. मीटर बंद है और लाइट के लिये कटिया लगा रखी थी. बिजली चोरी को खत्म कर देंगे.' इसके साथ ही डीएम ने अतिक्रमण ध्वस्त करने की जानकारी दी. प्रशासन ने न सिर्फ अतिक्रमण ध्वस्त किया बल्कि मंदिर के आस-पास कैमरे लगवा दिए.
बिजली चोरी की जांच के दौरान खुलासा
क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहीं उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने कहा, 'क्षेत्र का निरीक्षण करते समय, हम अचानक इस मंदिर में पहुंचे. इसके बाद मैंने तुरंत जिले के अधिकारियों को सूचित किया. फिर हमने मंदिर को फिर से खोलने का फैसला किया.’ स्थानीय लोगों का दावा है कि 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों के यहां से पलायन करने के बाद से ही यह मंदिर बंद था.
संभल मस्जिद के पास सनातन के साक्ष्य मिले हैं. हिंदू पक्ष ने संभल की मस्जिद पर दावा किया है. संभल में सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. संभल मुद्दे पर जमकर सियासत भी हुई. संभल में सनातन के सबूत मिले हैं. मस्जिद के पास यानी दंगे वाले इलाके में आज एक मंदिर खुलवाया गया. दीपा सराय इलाके का मंदिर करीब आधी शताब्दी से बंद पड़ा था. मंदिर से हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मिला. मंदिर के बाहर खुदाई में कुआं मिला
संभल मस्जिद विवाद?
मुगल शासक बाबर के समय बनी संभल की जामा मस्जिद. दावा है कि पहले यहां 'हरि हर मंदिर' था. हिंदू पक्ष की तरफ से स्थानीय कोर्ट में याचिका दायर हुई. तब कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया. इसे 1920 में संरक्षित स्मारक घोषित किया गया. 1920 के बाद से स्मारक में कई बदलाव किए गए. साल 1998 में पहली बार इस जगह का निरीक्षण. 25 जून 2024 को किया गया सबसे हालिया सर्वे हुआ. सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क गई. मेड इन पाकिस्तान और मेड इन अमेरिका हथियारों का पता चला. पाकिस्तान में बनी गोली मिली.
संभल की डेमोग्राफी...किसने बदली?
बीती आधी सदी में संभल में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ. मंदिर की जगह पर मस्जिद का निर्माण हुआ. संभल में मुसलमानों की आबादी 30 से 35 फीसदी बढ़ी और हिंदुओं की आबादी 30 से 35 फीसदी घटी.
संभल जिला प्रशासन ने अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पुराने मंदिर को खोला
आखिर 46 साल से मंदिर में ताला क्यों लगा था? सवाल ये भी है कि हिंदुओं को आस्था की जगह से दूर किसने रखा? संभल जिला प्रशासन ने शनिवार को नखासा पुलिस थाने के अंतर्गत खग्गू सराय इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत 46 साल से बंद बताये जा रहे भस्म शंकर मंदिर को खोला, जिसमें हनुमान की एक मूर्ति और एक शिवलिंग था. अधिकारियों ने कहा कि संभल में एक दूसरी मस्जिद में कथित तौर पर ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए उस मस्जिद के एक इमाम पर शुक्रवार को दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह घटना कोट गर्वी इलाके की अनार वाली मस्जिद की है.
0 Comments