G News 24 : गीता जयंती पर लाड़ली बहनाओं के खातों में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने डाले 38.42 करोड़ !

 लाड़ली बहनें व अन्य हितग्राही भी बने इस भव्य आयोजन के साक्षी... 

गीता जयंती पर लाड़ली बहनाओं के खातों में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने डाले 38.42 करोड़ !

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीता जयंती के पुण्य अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर जिले के हितग्राहियों के खातो में भी धनराशि पहुँचाई। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत ग्वालियर जिले की 3 लाख 12 हजार 557 बहनाओं के खातों में लगभग 38 करोड़ 42 लाख रूपए से अधिक राशि अंतरित की। कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ग्वालियर जिले के एक लाख 13 हजार 482 हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत लगभग 6 करोड़ 80 लाख रूपए से अधिक धनराशि अंतरित की। 

बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट में एनआईसी कक्ष में आयोजित हुए कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रतीक स्वरूप स्थानीय हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र सौंपे। एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनों एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों ने भोपाल में गीता जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम का आनंद उठाया। साथ ही मुख्यमंत्री का उदबोधन भी सुना। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन, डिप्टी कलेक्टर नरेशचंद गुप्ता व सहायक संचालक राहुल पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जिले की लाड़ली बहनें एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही मौजूद थे। 



Reactions

Post a Comment

0 Comments