G News 24 : ठेकेदारों ने 36 मजदूरों को बंधक बनाकर मांगी 9 लाख की फिरौती !

 महाराष्ट्र में पुलिस ने छुड़ाकर घर भेजा...

ठेकेदारों ने 36 मजदूरों को बंधक बनाकर मांगी 9 लाख की फिरौती !

नांदेड़। महाराष्ट्र में 36 मजदूरों को एक ठेकेदार ने बंधक बना लिया और उनसे 9 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। मजदूरों ने वीडियो भेजकर अपने परिजनों से मदद मांगी। पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से मजदूरों को छुड़ाया और वे बुधवार को घर लौट आएंगे।

बंधक बनाए गए 36 मजदूरों को पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से मुक्त करा लिया है। सभी मजदूर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के विचारपुर गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें नांदेड़ (महाराष्ट्र) का ठेकेदार मिर्च तोड़ने का काम दिलाने के लिए अपने साथ ले गया था, लेकिन वहां उसने मजदूरों को गन्ना तोड़ने का काम दे दिया। एक सप्ताह बाद जब मजदूरों को घर लौटने को कहा गया तो ठेकेदार ने उन्हें बंधक बना लिया।

घर लौटने के लिए मजदूरों से मांगी 9 लाख की फिरौती

घर लौटने के लिए मजदूरों से 9 लाख रुपए मांगे गए। मजदूरों को खेत पर ही एक टीन शेड में बंधक बनाकर रखा गया था। किसी तरह दो दिन पहले मजदूरों ने वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा, जिसके बाद बंधक मजदूरों के परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।  मजदूरों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मिलते ही कलेक्टर तूलिका प्रजापति और पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच कराई।

 बुधवार को घर लौटेंगे मजदूर

पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र धाराशिव पुलिस की मदद से सभी मजदूरों को ठेकेदार के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। मजदूरों को सोलापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में भी बैठा दिया गया है। बुधवार को सभी मजदूर घर लौट आएंगे। स्थानीय पुलिस द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments