बंदूक, तलवार, लाठियों से हमला...
दबंगों ने महिला की गोली मारकर हत्या,गाड़ियों से आए 30 हमलावर,लोगों ने शव रख किया चक्काजाम !
मंदसौर .मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के धाकड़ी गांव में जमीन विवाद के चलते हुई गोलीबारी में 51 वर्षीय महिला सुगनाबाई की मौत हो गई, जबकि उनके दो रिश्तेदार घायल हो गए. पुलिस ने नागेंद्र सिंह समेत 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3-4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच हो रही है. मामला गरोठ थाने के धाकड़ी गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान सुगना बाई के रूप में हुई है, जबकि उनके दो रिश्तेदार रामगोपाल और बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
गरोठ थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज महाजन ने बताया कि विवाद जमीन के एक टुकड़े को लेकर था, जिसे लेकर दोनों पक्ष लंबे समय से उलझे हुए थे. पुलिस ने नागेंद्र सिंह समेत 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दोपहर करीब 2:30 बजे गरोठ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। गरोठ एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाने और महिला का पीएम करवाने की समझाइश दी, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। लोगो का कहना है कि हम पीएम तो करवा देंगे लेकिन हमारा धरना आरोपियों की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने गरोठ नगर के बोलिया, शामगढ़, भानपुरा और खड़ावदा रोड को जाम कर दिया जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर मंदसौर की घटना को लेकर सरकार को घेरा है। पटवारी ने लिखा कि देखिए मुख्यमंत्री जी, कमजोर कानून-व्यवस्था ने राजगढ़ के बाद अब मंदसौर जिले को भी कलंकित किया है। गरोठ विधानसभा के ढाकनी गांव में भी दबंगों ने दलित परिवार पर हमला किया। हिंसक घटनाक्रम में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के सबसे असफल गृहमंत्री के रूप में दर्ज आपका कार्यकाल एक और ‘सरकारी-हत्या’ का गवाह बन गया है!
गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 30 लोगों ने एक दलित परिवार पर हमला बोल दिया। इधर दौरान फायरिंग में परिवार की एक महिला की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
0 Comments