बस में इतने सारे तोते देखकर चौंक गए अधिकारी...
रोडवेज बस से कर रहे थे भारतीय तोतों की तस्करी,लगभग 150 से अधिक तोते बरामद !
जयपुर। रोडवेज की एक अनुबंधित बस में पक्षियों की तस्करी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी से जयपुर आ रही एक रोडवेज बस में लगभग डेढ़ सौ तोते तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। यह घटना पिलखुवा में सामने आई, जहां उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने बस को रोककर पक्षियों को पकड़ा।
उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। जांच के दौरान बस में दो पिंजरों में करीब डेढ़ सौ तोते पाए गए। जिन्हें अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। यह तोते बेचने के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाए जा रहे थे। वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं रोडवेज की यह अनुबंधित बस पिछले दो दिन से पुलिस थाने में जब्त है। पुलिस ने बस के चालक और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की है, और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। इस मामले के सामने आने के बाद रोडवेज प्रशासन में हलचल मच गई है और उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।
0 Comments