G News 24 : प्रॉपर्टी कारोबारी से 14.50 लाख की लुट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार !

 क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीमों ने...

 प्रॉपर्टी कारोबारी से 14.50 लाख की लुट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार !

ग्वालियर। क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रॉपर्टी कारोबारी से लूट की घटना का  पर्दाफाश किया।डबरा में कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी से 14.50 लाख की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

पुलिस ने प्रापर्टी कारोबारी मनोहर कुमार हवलानी से 14 लाख 50 हजार की लूट करने के मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस टीमों ने पांचों बदमाशों को घेराबंदी कर मय मोटर साइकिलों के धरदबोचा।पकड़े गये बदमाशों से घटना में प्रयुक्त एक अपाचे और एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल, एक 315 बोर की अधिया, दो 315 के कट्टे, 315 बोर के 11 राउण्ड तथा लूटी गई रकम में से 7 लाख 75 हजार रूपये नगद जप्त किये गये।पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

प्रापर्टी कारोबारी मनोहर कुमार हवलानी निवासी ठाकुर बाबा रोड शांति गार्डन के पास डबरा  23 दिसम्बर को शाम करीवन 4.15 बजे वह अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। तभी ऑफिस के अन्दर चार अज्ञात व्यक्ति मुंह बाधे हुये कट्टे बंदूक लेकर आए।उन चारो में से एक व्यक्ति ने  कट्टा तानते हुये दराज में रखे हुए कुल 14,50,000/- रुपये निकाल लिये। बदमाशों ने फोन व पर्स छुड़ाकर मनोहर को बाथरूम में बन्द कर फरार हो गए।फरियादी ने कुछ देर बाद बाथरुम के रोशनदान से आसपास के लोगों को आवाज लगाई और किसी ने बाथरूम का दरवाजा खोला तब बाहर निकला। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments