चिडिय़ाघर दिखाने का झांसा देकर घर ले गया था...
नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी पकड़ा,14 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा था !
ग्वालियर। नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी 14 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा था। मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि 25 नवंबर को महेशपुरा इलाके से एक बारह वर्षीय बालिका लापता हो गई थी। जिसके अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की तो पता चला कि उसे एक युवक ई-रिक्शा से लेकर गया था। इसके आधार पर संदेही की तलाश की, तो अगले दिन नाबालिग छह नंबर चौराहे के पास से बरामद हो गई।
नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि हजीरा निवासी सोनू वर्मा उसे मिलने का झांसा देकर चिडिय़ाघर ले गया था। यहां उसे कुछ देर घुमाने के बाद सोनू नाबालिग को अपने घर ले गया। घर लाने के बाद आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में उसके और रिश्तेदारों के घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद आरोपी को पकडऩे का टास्क एसआई महेन्द्र प्रजापति और उनकी टीम को दिया गया। टीम ने आरोपी को छह नंबर चौराहा से पकड़ा है।
0 Comments