G News 24 : 118 साल के इतिहास में पहली बार मेले में दिखेगी जलपरी...

 25 दिसंबर से ग्वालियर व्यापार मेला...

118 साल के इतिहास में पहली बार मेले में दिखेगी जलपरी...

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत 25 दिसंबर से हो रही है, जिसमें अपने 118 साल के इतिहास में पहली बार जलपरी को शामिल किया जाएगा, जो मेला घूमने आए लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनेगी। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने इस अनोखी विशेषता की घोषणा की, जो श्रीमंत महाराज साहब की इच्छा से प्रेरित है कि कुछ नया पेश किया जाए। ये जलपरियां, जो विदेशी समुद्री तटों पर देखी जाती हैं, आधी मानव और आधी मछली हैं, जो इस वर्ष ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के पर्यटकों को आकर्षित करने का केंद्र बनेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments