G News 24 : प्रशासन ने हटाया 10 हजार एकड़ जमीन पर से अवैध अतिक्रमण !

 कलेक्टर और एसपी 500 जवानों, 40 JCB के साथ पहुंचे अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन ...

प्रशासन ने हटाया 10 हजार एकड़ जमीन पर से अवैध अतिक्रमण !

खंडवा। गुस्वार को जंगल में हो रहे अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। वन विभाग और जिला प्रशासन ने 500 जवानों और 40 जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण इलाके में दविश दी है। कब्जाई जमीनों को खंती खोदने की कार्यवाही की जा रही है। यहां बोई गयी फसलों को नष्ट किया जा रहा है।

गुडी रेंज के नाहरमाल, हीरापुर गांव में वनविभाग ने कार्यवाही का प्लान बनाया है, यहां वन विभाग की 10 हजार एकड़ जमीन पर खेती जा रही है। यहां माफिया ने जंगल काटकर खेत तैयार कर लिये हैं। लगभग 4 वर्ष से फसलों की बोनी कर रहे हैं। पहले भी कार्यवाही के लिये दविश दी जा चुकी है। इस बीच अतिक्रमणकारी हमलावर हो गये। इसी माह कार्यवाही के दौरान 2 वनकर्मी घायल हो थी।

पुराने अतिक्रमणों पर हो कार्यवाही-ग्रामीण

घटनास्थल पर अनूपसिंह, एसपी मनोजकुमार राय भी पहुंचे। उन्होंने जंगल में अतिक्रमण इलाके का निरीक्षण किया। इस बीच नाहरमाल के ग्रामीणों ने बताया कि जहां कार्यवाही हो रही है। यह नया अतिक्रमण है। पुराने अतिक्रमण में कार्यवाही होना चाहिये। यह जानने के बाद कलेक्टर और एसपी पुराने इलाके में पहुंचे।

 डीएफओ से कहा है कि आधी मशीनरी पुराने क्षेत्र टाकलखेड़ा ओर मूव करें। यहां फसलों को जेसीबी से नष्ट किया जा रहा है। अतिक्रमण प्रभावित जमीन पर मशीनों से खंती खोदकर गड्डे किये जा रहे हैं। अधिकारियों ने दावा किया गड्डे खोदने से जमीन टूट जायेगी। माफियार को अगली बार फसल बोवनी में परेशानी आयेगी। वह जंगल छोड़कर भाग जायेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments