G News 24 : 1 दिसम्बर 2024 विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में निकाली रैली

 सप्ताह भर होंगे जागरूकता कार्यक्रम ...

1 दिसम्बर 2024 विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में  निकाली रैली

ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर संचालन किया जा रहा है इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव बताया कि वर्ष 2024 की विश्व एडस दिवस की थीम " Take the Right Path: My Health " (अधिकारों की राह अपनाये, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार) के अन्तर्गत विश्व एडस दिवस अभियान 01 दिसम्बर 2024 से 07 दिसम्बर 2024 तक मनाया जायेगा तथा  एड्स जागरूक्ता पर विभिन्न गतिविधियां जैसे कि रैली स्कूल एवं कॉलेज नुक्कड नाटक रंगोली प्रतियोगिता एवं चिन्हित क्षेत्र में स्क्रीनिंग केम्प आयोजित किये जायेगें। 

 01दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला क्षय केन्द्र ग्वालियर से थीम रोड होते हुये अचलेश्वर चौराहा एवं वापस जिला क्षय केन्द्र तक मुख्य अतिथि डॉ. सचिन श्रीवास्तव श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ग्वालियर एवं डॉ. विजय पाठक जिला क्षय अधिकारी जिला ग्वालियर द्वारा एड्स जागरूकता हेतु  वाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,  उक्त बाईक रैली में समस्त एमपीसेक स्टाफ टीआई एनजीओ, एनटीईपी स्टाफ उपस्थित रहे। 

जिले में एच.आई.व्ही. की जांच सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क होती है एवं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज को ART (Anti Retroviral Treatment Center) (जीआरएमसी मेडीकल कॉलेज) से नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मरीज की जांच एवं उपचार से संबंधित समस्त जानकारी गोपनीय रखी जाती है। 

वर्ष 2024 संभाग के कुल 430 मरीज ए.आर.टी. सेन्टर ग्वालियर पर पंजीकृत हुये हैं जिसमें से ग्वालियर जिले के 232 मरीज पंजीकृत हैं ,वर्तमान में ए.आर.टी. सेन्टर ग्वालियर पर 6313 मरीज उपचार ले रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments