G.NEWS 24 : लोकायुक्त की टीम ने पार्षद व पार्षद पति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

निर्माणाधीन शोरूम में MOS का हवाला देकर काम रुकवाने का दबाव बना रहे थे...

लोकायुक्त की टीम ने पार्षद व पार्षद पति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

नीमच में निर्माणाधीन शोरूम में MOS का हवाला देकर काम रुकवाने का दबाव बनाकर रिश्वत मांगने के मामले उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह कांग्रेस पार्षद और पार्षद पति को 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने पार्षद पति साबिर मसूदी और पार्षद रानी बी मसूदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नीमच के वार्ड नंबर 20 में भारत माता चौराहे पर नकुल जैन निवासी राजस्व कॉलोनी नीमच के शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा है। 

जहां निर्माण कार्य में MOS का पालन नहीं होने का हवाला देकर काम रुकवाने का दबाव बनाकर क्षेत्रीय पार्षद रानी मसूदी के पति साबिर मसूदी 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत नकुल जैन ने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त उज्जैन द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया जो सही पाई गई। जांच के बाद लोकयुक्त डीएसपी सुनील तालान और  डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

टीम शनिवार सुबह नीमच पहुंची और यहां व्यापारी नकुल जैन के माध्यम से पार्षद पति को रुपए देने के लिए बुलाया गया। जैसे है नकुल जैन ने पार्षद रानी मसूदी के पति साबिर मसूदी को रिश्वत के तौर पर 1 लाख 25 हजार रुपए दिए लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा। आवेदक नकुल जैन, निवासी राजस्व कॉलोनी नीमच ने बताया कि वार्ड नंबर 20 के पार्षद द्वारा मेरे शोरूम निर्माण में MOS का पालन नहीं होने को लेकर काम रुकवाने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत मैने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को की थी। 

शनिवार को जैसे ही साबिर ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। उनके साथ पार्षद रानी मसूदी भी आई थी जिसे भी लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि 14 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस को नकुल जैन की ओर से शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। शनिवार को योजना बनाकर नकुल के निर्माणाधीन शोरूम में सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते साबिर मसूदी को रंगे हाथों पकड़ा है। मामले में पार्षद रानी मसूदी की भी सहमति थी उनको भी आरोपी बनाया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments