G.NEWS 24 : मथुरा से दिल्ली की पदयात्रा करेंगे बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

रामराजा मंदिर में पूजा अर्चना कर धर्म ध्वज फहराया...

मथुरा से दिल्ली की पदयात्रा करेंगे बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री


बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पर यात्रा का शुक्रवार को समापन हो गया। 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से प्रारंभ हुई ये यात्रा 29 नवंबर को 160 किमी लंबी दूरी तय कर राजा राम की नगरी ओरछा पहुंची। यह पदयात्रा हिंदू धर्म में जातिवाद और छुआछूत को मिटाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। समापन के अवसर पर जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी और परमार्थ निकेतन के महंत चिदानंद सरस्वती ओर पूरे देश ओर बुंदेलखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह से आए हुए साधु उसमें शामिल हुए जैसे ही ओरछा से ओरछा के लिए यात्रा सुबह से प्रारंभ हुई रास्ते में मध्य प्रदेश सरकार में पंचम ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल की यात्रा में पहुंचे। 

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन अवसर पर ओरछा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रामराजा मंदिर में पूजा अर्चना की और धर्म ध्वज फहराया। बागेश्वर बाबा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। उनके गुरु रामभद्राचार्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपना संबोधन दिया। कहा कि यात्रा को सफलता मिली है, क्योंकि लाखों लोग इसमें शामिल हुए हैं, जो सनातन धर्म के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। संत धीरेंद्र शास्त्री ने घोषणा की कि 2025 में वह मथुरा से दिल्ली तक एक और पदयात्रा करेंगे और हिंदुओं को जगाने के लिए अपना तन, मन और धन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बाबा बागेश्वर की सनातन एकता पदयात्रा के समापन पर जगतगुरु रामभद्राचार्य भी पहुंचे।

इस दौरान कई बड़ी बातें कही, उन्होंने कहा कि अभी तो हिंदू एकता का श्रीगणेश किया है, धीरे-धीरे ये जागरुकता आगे जाकर वटवृक्ष बनेगा। पार्टियों को सोचना पड़ेगा। मैं खुद कह रहा हूं कि जो हिंदू हित की बात करेगा, वो भारत में राज करेगा। जगतगुरु ने कहा कि ये कितना बड़ा दुर्भाग्य है हमारा प्रियंका गांधी बनीं सांसद, उसके सम्मान में गौ काट दी गई, गऊ पर गोली मार दी गई। ठीक है बेटे, इसका बदला हम लेंगे। गुरुजी ने कहा कि जो हमारी हिंसा करने आए, उसकी हिंसा करने में कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए। अत्याचारियों की हिंसा करना ही धर्म है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments