छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खात्मे के बाद अब बड़ी संख्या...
मध्यप्रदेश के जंगलों में सक्रिय होते दिखे नक्सली !
छत्तीसगढ़ में हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के बाद, माओवादी अब मध्य प्रदेश के जंगलों में सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खात्मे के बाद अब बड़ी संख्या में नक्सली मध्य प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में शरण लेने का प्रयास कर रहे हैं।
एटीएस से प्राप्त खुफिया जानकारी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से दो सीआरपीएफ बटालियनों की मांग की है, जो इन तीन जिलों के संवेदनशील इलाकों में तैनात की जाएंगी। सरकार ने न केवल सीआरपीएफ बटालियनों की मांग की है बल्कि इन नक्सल-प्रभावित इलाकों में 220 नई सड़कों के निर्माण की योजना भी बनाई है।
यह सड़कों को रिजिड कंक्रीट पेवमेंट (आरसीपी) तकनीक से बनाया जाएगा, इससे सुरक्षाबलों को आवागमन में सुविधा होगी। खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सली बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में "दलम-2" नामक नए कैडर तैयार कर रहे हैं, जिससे उनका नेटवर्क मजबूत किया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने रिपोर्ट मिलते ही इन गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
0 Comments