वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर जयंती मनाई...
अगर जीत की चाह हो तो कोई कार्य मुश्किल नही है : विधायक डाॅ. सिकरवार
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्भुज धनौलिया, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कठठ्ल, सुधीर मण्डेलिया, सतेन्द्र नागर, हरेन्द्र वर्मा, श्याम सुन्दर निम आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सिकरवार ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इतिहास के पन्नों में लुप्त, यह एक महान दलित महिला योद्धा की कहानी है, जिसने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली वीरांगना झलकारी बाई केवल अपनी दृढ़ता और साहस से प्रेरित थीं और आगे चलकर वीर योद्धा बनी। आज की पीढी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवन में चाहे कितना भी संर्घष हो लेकिन अगर जीत की चाह हो तो कोई कार्य मुश्किल नही है।
0 Comments