G.NEWS 24 : दो दिवसीय अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में...

दो दिवसीय अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर। राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे के मागदर्शन में हुए इस उत्सव के पहले दिन एकल गायन शास्त्रीय, एकल शास्त्रीय वादन परकुशन, सुगम संगीत, समूह गान भारतीय, एकल शास्त्रीय वादन नॉन परकुशन प्रतियोगिताएं हुईं। शुभारंभ शास्त्रीय एकल गायन से हुआ। पहली प्रस्तुति राग यमन एकताल में हुई, बंदिश के बोल थे चलो हट बनवारी...। 

इसके बाद राग शुद्ध सारंग, विलंबित एकताल के बाद मध्यलय तीन ताल की मधुरम प्रस्तुति दी गई। राग मालकौंस, तीन ताल की बंदिश के बोल थे मुख मोड़- मोड़...। इसी क्रम में राग भैरव, मध्यलय तीनताल में जागो मोहन प्यारे की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्वर वाद्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी ने राग बागेश्री, एकताल में बांसुरी वादन की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में अन्य प्रतिभागियों ने रागपूरिया धनाश्री में सारंगी का वादन किया। फिर राग बागेश्री में आलाप को विलंबित तीनताल में प्रस्तुत किया गया। युवा उत्सव में चल रही प्रतियोगिताओं के क्रम में सुगम संगीत की प्रस्तुतियां भी हुईं। 

इसमें प्रतिभागियों ने उर्दू की गजलें और भजनों को अपनी आवाज दी। गजलों में कोई उम्मीद बर नहीं आती..., कभी बन संवर के जो आ गए..., नीयत ए शाम भर न जाए कहीं...आदि प्रस्तुतियां हुईं। वहीं भजनों में उद्धव मन की गति न्यारी...आदि भजन गाए गए। समूह गान भारतीय में देशभक्ति और लोकगीत थीम पर प्रस्तुतियां हुईं। देशभक्ति गानों में सतरंगी रंगों सा उज्वल सा पावन ऐसा देश हमारा..., सरफरोशी की तमन्ना..आदि प्रस्तुतियां हुईं। लोकगीतों में जल भर ले हिलोर हिलोर...जैसी मधुरम प्रस्तुति हुईं।

युवा उत्सव के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की मध्यप्रांत संगठक सुश्री रचना जानी दीदी, मुख्य अतिथि विवि के पूर्व कार्यपरिषद सदस्य अतुल अधौलिया मौजूद रहे। विवि की ओर से कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाह, डॉ. अंजना झा, संयोजक डॉ. गौरीप्रिया, डॉ. संजय सिंह, डॉ. पारूल दीक्षित, डॉ. मनीष करवडे, डॉ. श्याम रस्तोगी, विवेक पांडेय, पीआरओ कुलदीप पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments