केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ टेकनपुर में...
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर हुआ पुरुष शिक्षकों का सम्मान
ग्वालियर। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ टेकनपुर में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पहली बार महिला शिक्षकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का आयोजन किया गया। पुरुष शिक्षकों द्वारा स्कूल प्राचार्य संजय अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं के प्रति भेदभाव न होने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक आरपी कनेरिया ने समाज में पुरुषों के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि पुरुष पिता, भाई, पति, गुरू, दोस्त, सहकर्मी के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। स्कूल में जो कार्य करने का माहौल है उसमें कभी लगता ही नहीं कि हम पुरुषों के बीच काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम सभी बराबर हैं। वहीं श्रीमती क्षिप्रा ने पुरुष दिवस के इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी महिला शिक्षकों द्वारा विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों का सम्मान किया गया। एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया।
0 Comments