विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगांव सबरी माता आश्रम पर ...
जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया भगवान बिरसा मुण्डा का जन्मदिवस
ग्वालियर। विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगांव सबरी माता आश्रम पर भाजपा विधायक मोहन उल्फत सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जहाँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी संस्कृति की छटा बिखरी इस अवसर पर श्री राठौर जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार ने जनजाति समाज की भलाई के लिये योजनाबद्ध ढंग से नवाचार किए हैं।
श्री राठौर जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से जनजाति समाज का तेजी से उत्थान हो रहा है। जनजाति समुदाय के हर परिवार को सरकार की योजनाओं से संबल मिला है। उन्होंने कहा सरकार जनजाति वर्ग के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जनजाति परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार का प्रयास है कि जनजाति वर्ग के बेटा-बेटी पढ़-लिखकर देश की प्रगति में अहम योगदान दें एवं सरकार संविधान की भावना के अनुरूप जनजाति समुदाय के समग्र कल्याण के लिये काम कर रही है। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये कारगर प्रयास किए जा रहे हैं एवं खुशी की बात है कि ग्वालियर जिले में पीएम जनमन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कर जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने इसके लिये जिला प्रशासन की सराहना की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण का जो बीड़ा उठाया गया है, उसे पूरा करने में सभी सहभागी बनें।
श्री राठौर जी ने सहरिया समुदाय को नशे से दूर रखने के लिये जनजागरण कार्यक्रम चलाने और हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिये जमीन आरक्षित करने की बात भी कही एवं ग्वालियर जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शासन द्वारा जिले के 10 ग्रामों को चुना गया है। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने जिले के 52 ग्रामों में इस अभियान की तर्ज पर सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सहरिया जनजाति समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से सुखी एवं समृद्ध जीवन के दरवाजे खुलते हैं। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ने के लिये स्कूल एवं छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र जरूर भेजें।
जनजातीय गौरव दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा स्वच्छता पर प्रस्तुत प्रेरणादायी संगीतमय नृत्य कार्यक्रम से श्री राठौर मंत्रमुग्ध हो गए एवं श्री राठौर ने सभी समूहों के प्रतिभागीयों को . करीब 100000 एक लाख रूपए के इनाम देने की घोषणा की। कार्यक्रम में करीब जनजाति और सहरिया समाज के 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया सभी लोगों ने शबरी माता के आश्रम मंदिर पर मन्नतें मांगी और कुछ ने अपनी मंशापूर्ण होने पर पूजा अर्चना करने के पश्चात सहभोज में सम्मिलित हुए! इस अवसर पर समस्त आदिवासी समाज के कार्यकर्त्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें।
0 Comments