G News 24 : स्कूल के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर थाने में छात्र के परिजन ने दिया धरना !

 चौथी मंजिल से गिरकर घायल हुआ था छात्र,मैनेजमेंट ने स्कूल का बदला नाम : परिजन 

स्कूल के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर थाने में छात्र के परिजन ने दिया धरना !

ग्वालियर। ग्वालियर में संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की चौथी मंजिल से गिरकर 12 वर्षीय 7वीं का छात्र घायल हो गया था। मामला बुधवार का है। सोमवार को स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजन थाने पहुंचे। थाना प्रभारी थाने में नहीं मिले। काफी इंतजार करने बाद नाराज परिजन धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की।

परिजन का आरोप है कि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब तक स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी चेक नहीं किए। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का नाम बदलकर स्कूल पर दूसरा बोर्ड लगा दिया है।

छात्र की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दिल्ली भी लेकर गए थे और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत सुधरने के बाद छात्र को परिजन ग्वालियर वापस लेकर आ गए हैं। यहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र अभी भी बयान देने की हालत में नहीं है।

पुलिस घटना के बाद पूछताछ करने के लिए स्कूल भी पहुंची थी। छात्र के दोस्तों से पूछताछ में पता चला था कि घटना से सिर्फ पांच मिनट पहले ही वह उनसे कुछ ही देर में आने की कहकर ऊपरी मंजिल पर गया था। वह छत पर कैसे पहुंचा और नीचे कैसे गिरा, उनको मालूम नहीं है। उन्होंने तो सिर्फ उसकी गिरने की आवाज सुनी थी।

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के पीएचई कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय ज्योतत्य सिंह तोमर पुत्र धर्मेंद्र सिंह तोमर बहोड़ापुर आनंद नगर में चैतन्य एकेडमी स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र है। बुधवार दोपहर 12 बजे वह स्कूल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र का एक CCTV फुटेज भी सामने आया। इसमें वह स्कूल की चौथी मंजिल से किसी पुतले की तरह जमीन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

छात्र के चाचा रोहित तोमर का कहना है  स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी ने कहा है कि वह एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का नाम बदलकर दूसरा कर दिया है। पहले स्कूल का नाम चैतन्य अकैडमी स्कूल था, लेकिन अब बदल कर उसका नाम दा मानवेंद्र ग्लोबल स्कूल कर दिया है। बच्चा अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है और पहले से उसकी तबीयत बेहतर है।

प्रबंधन की चालाकी...श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का बोर्ड हटाकर लगाया द मान्वेंद्र ग्लोबल स्कूल का बोर्ड

घटना के बाद श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल की एक और चालाकी सामने आई। श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रबंधन द्वारा बदनामी से बचने और बच्चों के स्वजन को गुमराह करने के लिए श्रीचैत्न्य टेक्नो स्कूल का बोर्ड हटाकर द मान्वेंद्र ग्लोबल स्कूल का बोर्ड लगा दिया। यहां जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो बोर्ड बदला मिला। जब इस बारे में प्रबंधन से जानना चाहा तो गोलमोल जवाब दिया। फिर कहा गया कि पुराना बोर्ड फट गया था, इसे बदलवाया जा रहा है। कुछ देर बाद श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल का ही बोर्ड लग जाएगा।

श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ छात्र के स्वजन एफआइआर की मांग कर रहे हैं। आवेदन लेकर जांच में लिया गया है। अभी बच्चे के बयान भी नहीं हो सके थे, क्योंकि वह बोलने में असमर्थ था। बच्चे के बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी-जितेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी, बहोड़ापुर

प्रबंधन द्वारा घटना को नहीं छिपाया गया था। तुरंत इलाज के लिए भेजा गया था। इस मामले में छात्र के साथ प्रबंधन हर तरह से खड़ा है। हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है। स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ाए जा रहे हैं। शिक्षकों द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी-कीर्ति तेजा माल्या, बीडीएम, श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल

Reactions

Post a Comment

0 Comments