G News 24 : संभल में जामा मस्जिद विवाद,'युद्ध' जैसे हालात, पथराव-आगजनी और फायरिंग...

 मस्जिद का सर्वे पूरा; DGP ने की शांति की अपील...

संभल में जामा मस्जिद विवाद,'युद्ध' जैसे हालात, पथराव-आगजनी और फायरिंग... 

संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? इस विवाद को लकर बीते सात दिनों से लगातार हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. आज सुबह हालात उस वक्त हाथ से निकल गए जब अदालत के आदेश पर मस्जिद का सर्वे करने गई टीम और पुलिसबल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया. मस्जिद और आस-पास से हुई पत्थरबादजी में कुछ लोग घायल हुए हैं. शांति बहाली को लेकर पुलिस की अपील का लोगों पर कुछ भी असर नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जानबचाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

दर्जनों गाड़िया फूंकी-युद्ध जैसे हालात!

हमलावरों और दंगाइयों ने पुलिस पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि कई गाड़ियों को फूंक दिया. हजारों अध्धे-गुम्मे और पत्थर सड़क पर चारो ओर बिखरे पड़े थे. आग का काला धुआं उठ रहा था. डीएम ने कहा है कि शरारती तत्वों और हालात बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

दोबारा पथराव से सर्वे रुका

एक बार पीछे हटी सर्वे और पुलिस टीम ने जब कुछ देर बाद जाने की कोशिश की तो भीड़ ने एक बार फिर उग्र रूप अख्तियार कर लिया. यहां हिंदू पक्ष ने मंदिर होने का दावा किया है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो कुछ नहीं जानते बस मस्जिद है तो मस्जिद है, वो कब और कैसे बनी इससे उन्हें मतलब नहीं है. इस बात को लेकर इलाके में तनाव और बढ़ गया. इसके बाद लोगों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने फौरन हालात पर काबू पाया. 

मस्जिद के आसपास का इलाका सीज

पुलिस प्रशासन ने एहतियातन मस्जिद के आस-पास का इलाका सीज कर दिया है. डीएम और एसपी सुबह से मौके पर मौजूद हैं. वो लगातार लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. लेकिन उन्माद में आए लोग कुछ सुनने समझने को तैयारन हीं है. इस बीच डीजीपी प्रशांत कुमार ने ज़ी न्यूजड से बात की है.

डीजीपी ने की शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील

इस मामले को लेकर यूपी डीजीपी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे का काम हो रहा है. पुलिस का काम कानून की पालना कराना है. इसलिए वो लोगों से अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कोर्ट के आदेश का पालन होने दें. पुलिस ने बताया कि फिलहाल वहां तनाव बना हुआ है. लेकिन हालात नियंत्रण में है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments